राष्ट्रीय

मध्य प्रदेश में बहादुर युवक ने बचाई बाढ़ के बीच फंसी छात्रा की जान
26-Jul-2024 4:08 PM
मध्य प्रदेश में बहादुर युवक ने बचाई बाढ़ के बीच फंसी छात्रा की जान

खरगोन, 26 जुलाई। मध्य प्रदेश के खरगोन जिले की चीतल नदी में भारी बारिश की वजह से आई बाढ़ में एक छात्रा फंस गई, जिसके बाद एक स्थानीय व्यक्ति ने बहादुरी दिखाते हुए छात्रा को पानी से निकाल कर उसकी जान बचाई। घटना उस वक्त की है जब छात्रा एक कोचिंग सेंटर से पढ़कर घर लौट रही थी। उसी वक्त जिले के ही भुलगांव में चीतल नदी के ऊपर बनी एक पुलिया के ऊपर पानी तेज गति से बहने लगा। छात्रा जब तक कुछ समझती वह पानी के एकदम बीच में फंस गई। स्थानीय लोगों ने जब छात्रा को पानी में फंसा देखा तो आवाज लगाकर कुछ और लोगों को मौके पर बुलाया। जिसके बाद एक युवक ने बहादुरी दिखाते हुए पानी में उतर कर छात्रा की जान बचाई।

इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में तेज रफ्तार से बहते पानी में फंसी छात्रा दिखाई पड़ रही है। जिसे बचाने के लिए लोग मदद की पुकार कर रहे हैं। इसके बाद एक युवक पानी के बीच में जाकर छात्रा का हाथ पकड़ कर उसे बाहर निकाल ले आता है। बता दें, मध्य प्रदेश के कई इलाकों में इन दिनों मानसूनी बारिश से हुए जलभराव की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। लोगों को निचले इलाकों और जलाशयों के नजदीक न जाने की सलाह दी गई है।

मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में बीते तीन दिनों से बारिश का दौर जारी है। लगातार हो रही बारिश से लोगों के जनजीवन पर भी असर पड़ रहा है। कटनी जिले के कई गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया है। यहां गुरुवार को रेलवे ट्रैक पर भी पानी आ गया था और उसका असर सिग्नल प्रणाली पर भी पड़ा, जिससे कई घंटों तक आवागमन प्रभावित रहा। रेलवे ट्रैक को भी कर्मचारी को खोजना पड़ा। इसके अलावा ट्रेनों को बहुत कम रफ्तार से आगे बढ़ाया गया। इसी तरह रतलाम, मंदसौर, टीकमगढ़ समेत कई अन्य जिलों की निचली बस्तियों में भी पानी भर गया। कई इलाकों के खेत तो तालाब में बदल गए हैं और फसलों को भी नुकसान हो रहा है। इतना ही नहीं जिन इलाकों की निचली बस्तियों में पानी भर गया है, वहां के लोग आसानी से घर से नहीं निकल पा रहे हैं। -- (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news