अंतरराष्ट्रीय

अमेरिका में बेघर लोगों की संख्या रिकॉर्ड ऊंचाई पर
16-Dec-2023 12:31 PM
अमेरिका में बेघर लोगों की संख्या रिकॉर्ड ऊंचाई पर

वाशिंगटन, 16 दिसंबर । एक नई सरकारी रिपोर्ट से पता चला है कि अमेरिका में बेघर लोगों की संख्या 12 प्रतिशत बढ़कर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई है।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने शुक्रवार को आवास और शहरी विकास विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के हवाले से बताया कि जनवरी में देश भर में लगभग 653,000 लोग बेघर हो गए।

यह एक वर्ष पहले की तुलना में 70,650 अधिक है और 2007 में सर्वेक्षण शुरू होने के बाद से सबसे अधिक संख्या है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि अफ्रीकी-अमेरिकी अमेरिकी आबादी का 13 प्रतिशत हैं, लेकिन कुल बेघरों का 37 प्रतिशत हैं।

इसमें कहा गया है कि बेघर होने में सबसे बड़ा उछाल हिस्पैनिक लोगों में था, जो 2022 से 2023 तक 28 प्रतिशत थी।

पारिवारिक बेघरता में भी 16 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जो 2012 के बाद से गिरावट की प्रवृत्ति को उलट रही है।

अमेरिका में बेघर होने के संकट के पीछे बढ़ते किराए और कोरोनोवायरस महामारी सहायता में गिरावट प्रमुख कारकों में से एक है। (आईएएनएस)। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news