अंतरराष्ट्रीय

चार महीने के बच्चे को ले उड़ा तूफान, पेड़ पर सलामत मिला
17-Dec-2023 1:28 PM
चार महीने के बच्चे को ले उड़ा तूफान, पेड़ पर सलामत मिला

अमेरिका के टेनेसी प्रांत में भयावह तूफान में फंस कर भी एक चार महीने का बच्चा सही-सलामत है.

इस शिशु के माता-पिता ने बताया कि तूफान ने उनके मोबाइल घर को तहस-नहस कर डाला था और पालने को ले उड़ा था, लेकिन 'ईश्वर की दया' रही और शिशु बच गया.

तेज तूफान बच्चे को पालने समेत ले उड़ा था और वो एक उखड़े हुए पेड़ पर अटक गया था. उस समय जबरदस्त बारिश भी हो रही थी.

उस बच्चे के एक साल के भाई और माता-पिता को हल्की खरोंच आई है और वो सभी सुरक्षित हैं.

बच्चों की 22 साल की मां सिडनी मूर ने बताया कि तूफान ने उनके मोबाइल फोन को तहस-नहस कर दिया है.

मूर ने एक स्थानीय न्यूज़ स्टेशन को बताया, ''तूफान का झोंका आया और मेरे बच्चे के पालने को ले उड़ा, मेरा बच्चा लॉर्ड उस समय इसमें सो रहा था."

बच्चे के पिता पालने को पकड़ने के लिए लपके लेकिन तूफान उसको अपने साथ उड़ा ले गया.

मूर ने बताया, ''बच्चे के पिता पूरी ताकत से पालने को कसकर पकड़े हुए थे लेकिन तूफान की वजह से वो गोल-गोल घूमने लगे और आखिरकार उसने उन्हें जमीन पर ला पटका.

इस दौरान मूर ने अपने एक साल के बड़े बेटे प्रिंसटन को कस कर पकड़े रखा था.

उन्होंने बताया, ''मेरे अंदर से आवाज़ आई कि दौड़ो और अपने बच्चे को ढक लो. जैसे ही मैं उसके ऊपर झुकी, मकान की छत गिर पड़ी. मैं तो इसके अंदर दब गई. मैं सांस भी नहीं ले पा रही थी.''

तूफान के गुजर जाने के बाद मूर किसी तरह प्रिंसटन को लेकर मलबे से बाहर निकली. मूर और बच्चे के पिता ने तुरंत छोटे बेटे को खोजना शुरू कर दिया.

भीषण बारिश में खोजते-खोजते उन्हें बच्चा मिल गया. बच्चा जिंदा था. बच्चा जहां था वो किसी पेड़ के छोटे पालने जैसा लग रहा था.

मूर ने कहा, ''मैं डर गई थी कि बच्चे को जिंदा नहीं देख पाऊंगी, हमें वो मिल नहीं पाएगा, लेकिन ईश्वर ने दया की ओर वो हमें जीवित मिला.''

मूर की बहन केटलिन ने 'गोफंडमी' शुरू किया है, जिससे तूफान में अपनी कार और घर खो चुके मूर के इस परिवार की मदद की जा सके.

बच्चों और मूर को छोटी-मोटी खरोंच ही आई है. केटलिन मूर ने कहा कि बच्चे के पिता का कंधा और हाथ टूट गया है.

'गोफंडमी' के मुताबिक़ छोटा बच्चा लॉर्ड ऐसे मिला जैसे किसी ने उसे पेड़ पर सुरक्षित बिठा दिया हो. ऐसा लग रहा था कि मानो किसी देवदूत ने उसे वहां सुरक्षित रख दिया हो.

मूर ने कहा कि बच्चे के बिना उनका बुरा हाल हो जाता. बच्चे के पिता का भी यही हाल था. (bbc.com)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news