ताजा खबर

ईडी की चार्जशीट में प्रियंका गांधी के नाम की ख़बरों पर कांग्रेस के नेता क्या बोले?
29-Dec-2023 9:35 AM
ईडी की चार्जशीट में प्रियंका गांधी के नाम की ख़बरों पर कांग्रेस के नेता क्या बोले?

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी का नाम ईडी की पीएमएलए केस की चार्जशीट में शामिल किए जाने पर कांग्रेस के नेताओं ने केंद्र पर बदले की राजनीति करने का आरोप लगाया है.

कांग्रेस की रैली के लिए नागपुर पहुंचे लोकसभा में विपक्ष के अधीर रंजन चौधरी ने कहा, "सरकार बदले की राजनीति में अंधी हो गई है. ये राजनीतिक प्रतिशोध के कारण हो रहा है."

मीडिया रिपोर्टों में कहा जा रहा है कि ज़मीन ख़रीद बिक्री के मामले में ईडी ने अपनी चार्जशीट में प्रियंका गांधी का नाम पहली बार शामिल किया है.

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “अभी चुनाव से पहले देखिए ये क्या क्या करते हैं. अभी तो ये शुरुआत है. वो आज पहली बार थोड़े ही कर रहे हैं. जब भी चुनाव आता है वे इसी तरह के षड्यंत्र रचते हैं, रचने दीजिए."

कर्नाटक के कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार ने कहा, “उन्हें(भाजपा) लगता है कि हम जेल जाने से डरते हैं. किसी को कोई डर नहीं है. हमें क़ानून पता है. वे संस्थाओं का इस्तेमाल हमें डराने के लिए नहीं कर सकते. भारत और लोकतंत्र को बचाने के लिए हम संघर्ष कर रहे हैं.”

कांग्रेस के नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने राहुल गांधी की भारत न्याय यात्रा की घोषणा के बाद ही ईडी की कार्यवाही पर सवाल उठाए हैं.

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा, "चुनावों से पहले बीजेपी सरकार की धमकाने और बदले की राजनीति के नए निशाने पर प्रियंका गांधी हैं. भारत न्याय यात्रा की घोषणा के तुरंत बाद ईडी की कार्यवाही सिर्फ संयोग नहीं है."

क्या है मामला

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हरियाणा के फ़रीदाबाद में एक ज़मीन खरीद बिक्री के मामले में दायर चार्जशीट में प्रियंका गांधी का नाम शामिल किया है.

चार्जशीट के अनुसार, 2006 में एक रीयल इस्टेट एजेंट एचएल पाहवा से फ़रीदाबाद में पांच एकड़ कृषि ज़मीन खरीदी गई और 2010 में उसे उन्हीं को बेच दिया गया.

एएनआई ने ईडी के हवाले से कहा है कि फ़रीदाबाद के अमीपुर गांव में पहवा से ज़मीन ख़रीदी गई थी. इसी रीयल इस्टेट एजेंट से प्रियंका के पति रॉबर्ट वाड्रा ने अमीरपुर गांव में 2005-2006 के दौरान 40.08 एकड़ के क़रीब तीन ज़मीन ख़रीदी और दिसम्बर 2010 में उन्हें ही बेच दिया.

ईडी ने अपने पहले की चार्जशीट में रॉबर्ट वाड्रा का नाम शामिल किया था. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news