खेल

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख हॉकले ने कहा, टेस्ट श्रृंखला कम से कम तीन मैच की होनी चाहिए
04-Jan-2024 12:06 PM
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख हॉकले ने कहा, टेस्ट श्रृंखला कम से कम तीन मैच की होनी चाहिए

मेलबर्न, 4 जनवरी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख निक हॉकले ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका का न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के लिए दूसरे दर्जे की टीम भेजने के बाद सभी को सतर्क हो जाना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने टेस्ट श्रृंखला में कम से कम तीन मैचों का आयोजन करने की वकालत की।

दक्षिण अफ्रीका ने अपने घरेलू टी20 लीग को प्राथमिकता देते हुए न्यूजीलैंड में होने वाले दो टेस्ट मैच के लिए दूसरी श्रेणी की टीम का चयन किया है जिसमें सात खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है।

हॉकले ने एसईएन से कहा,‘‘यह सभी के लिए एक चेतावनी है। बच्चों और नए लोगों को इस खेल से जोड़ने में टी20 की भूमिका को कम करके नहीं आंका जा सकता। हमारा विश्वास है कि यह दोनों प्रारूप एक साथ चल सकते हैं।’’

उन्होंने कहा,‘‘मेरा मानना है कि इसको लेकर ऑस्ट्रेलिया का रवैया बिल्कुल स्पष्ट है तथा वह बिग बैश लीग के दौरान भी हमेशा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को प्राथमिकता देता रहा है। लेकिन अब सतर्क होने की जरूरत है और हम आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) के साथ कार्यक्रम को लेकर काम करेंगे ताकि भविष्य में इस तरह की नौबत नहीं आए।’’

जहां तक टेस्ट मैचों के आयोजन की बात है तो भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया तीन से पांच टेस्ट मैच की श्रृंखला का आयोजन करते हैं जबकि बाकी टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के हिस्से के रूप में अमूमन दो टेस्ट मैच की श्रृंखला खेलते हैं। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की नियमों के अनुसार श्रृंखला कम से कम दो टेस्ट मैच की होनी चाहिए।

हॉकले ने कहा,‘‘प्राथमिकता कम से कम तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला आयोजित करने की होनी चाहिए। मुझे लगता है कि इसको लेकर भविष्य के दौरा कार्यक्रम में काम किया जाना चाहिए। इससे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप को मजबूती मिलेगी।’’ (भाषा)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news