खेल

वॉर्नर को मिल गई गुम हुई ग्रीन बैगी कैप, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने कहा- सारी ज़िंदगी संभाल कर रखूंगा
05-Jan-2024 10:53 AM
वॉर्नर को मिल गई गुम हुई ग्रीन बैगी कैप, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने कहा- सारी ज़िंदगी संभाल कर रखूंगा

 

ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर की गुम हुई बैगी ग्रीन कैप मिल गई है. रिटायरमेंट टेस्ट मैच के दौरान उनकी कैप खो गई थी.

सैंतीस साल के वॉर्नर ने जानकारी दी है कि अपनी बैगी ग्रीन कैप के दोबारा मिलने से वो 'काफी खुश हैं और राहत महसूस' कर रहे हैं.

वॉर्नर ने मंगलवार को कहा था कि सिडनी मैच खेलने के लिए जाते समय किसी ने उनके सामान से ग्रीन बैगी कैप चुरा लिया है.

ऑस्ट्रेलिया पाकिस्तान के साथ टेस्ट मैच खेल रहा है. मैच खत्म होने में तीन दिन बचे हैं. इसके बाद वॉर्नर रिटायर हो जाएंगे. वॉर्नर ने कैप खोने के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल कर इसे लौटाने की अपील की थी.

उन्होंने कहा कि जिसने भी मेरी कैप ली है वो चाहे तो बैकपैक रख सकता है लेकिन कैप लौटा दे.

कैप मिलने के बाद वॉर्नर ने कहा,''कोई भी क्रिकेटर जानता है कि उसकी कैप कितनी बेशकीमती होती है. अब जब मेरी कैप मुझे मिल गई है तो मैं इसे जिंदगी भर किसी खजाने की तरह संभाल कर रखूंगा.''

उन्होंने कहा,'' कैप मिलने के बाद मैं काफी राहत महसूस कर रहा हूं. ऐसा लग रहा है कि कोई बड़ा बोझ मेरे कंधे से हट गया है.''

ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले खिलाड़ियों को ग्रीन बैगी कैप दी जाती है.

यह ऑस्ट्रेलिया टीम का प्रतीक बन गई है. 2020 में दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वॉर्न ने अपनी कैप दस लाख ऑस्ट्रेलियाई डॉलर में नीलाम की थी.

ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में आग लगने के बाद राहत के लिए शुरू किए गए अभियान के दौरान वॉर्न ने ये कैप नीलाम की थी. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news