खेल

भारत को पछाड़कर ऑस्ट्रेलिया टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन, जानिए बाक़ी टीमों की ​रैंकिंग
06-Jan-2024 9:20 AM
भारत को पछाड़कर ऑस्ट्रेलिया टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन, जानिए बाक़ी टीमों की ​रैंकिंग

केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका को हराने के बावजूद भारत ने टेस्ट में नंबर एक का अपना दर्जा गंवा दिया है.

अब ऑस्ट्रेलिया आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक टेस्ट टीम बन गई है. उसके अब 118 अंक हैं. दूसरे नंबर पर भारत है, जिसके 117 अंक हैं.

ऑस्ट्रेलिया के नंबर एक टेस्ट टीम बनने की वजह तीन टेस्ट मैचों की सिरीज़ के पहले दोनों मैचों में पाकिस्तान को हराना रही है.

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को पहले टेस्ट में 360 रन से और दूसरे टेस्ट में 79 रन से हराया था.

वहीं भारत ने दूसरे टेस्ट मैच में भले दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से हरा दिया, लेकिन पहले टेस्ट में हार गया था.

आईसीसी ने एक बयान में बताया, "पाकिस्तान के विरुद्ध अपने घर में प्रभावी प्रदर्शन करके ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट में नंबर एक टीम का ताज फिर से हासिल कर लिया. इससे पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल जीतने के बाद कुछ समय के लिए ऑस्ट्रेलिया नंबर एक टेस्ट टीम बना था."

क्या है अन्य टीमों की रैकिंग

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में 115 अंकों के साथ इंग्लैंड तीसरे स्थान पर है. चौथी रैंकिंग दक्षिण अफ्रीका की है, जिसके 106 अंक हैं.

पांचवे स्थान पर न्यूज़ीलैंड और छठे पर पाकिस्तान है.

सातवें स्थान पर श्रीलंका, आठवें पर वेस्टइंडीज़, नौवें पर बांग्लादेश और 10वें नंबर पर ज़िम्बाब्वे है. अफ़ग़ानिस्तान की रैंकिंग 11वीं और आयरलैंड की 12वीं है. (bbc.com/hindi)

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news