खेल

भारत विदेशों में अच्छा प्रदर्शन करने वाली सर्वश्रेष्ठ टीमों से एक: अश्विन
07-Jan-2024 12:11 PM
भारत विदेशों में अच्छा प्रदर्शन करने वाली सर्वश्रेष्ठ टीमों से एक: अश्विन

नयी दिल्ली, 7 जनवरी। दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वान की भारत को ‘अपेक्षानुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाने वाली टीम’ की टिप्पणी खारिज करते हुए कहा कि भारतीय टीम समकालीन क्रिकेट में विदेशों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली टीमों में शामिल है।

वान ने हाल में कहा था कि भारतीय क्रिकेट टीम के पास जितने संसाधन हैं उसे देखते हुए उसको विशेषकर आईसीसी की प्रतियोगिताओं में और बेहतर प्रदर्शन करना चाहिए था।

अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा,‘‘माइकल वान ने हाल में बयान दिया था कि भारतीय टीम अपनी क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाई है। यह सही है कि हमने पिछले कुछ समय से आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है और हम खुद को इस खेल की महाशक्ति मानते हैं। लेकिन यह सिक्के का एक पहलू है।’’

इस 37 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा कि भारत ने पिछले कुछ वर्षों में विशेषकर टेस्ट क्रिकेट में विदेशोंं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है।

उन्होंने कहा,‘‘वर्तमान समय में हमारी टीम विदेशों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली टीमों में से एक है। हमने इस बीच कई बेहतरीन नतीजे दिए हैं। वान की टिप्पणी के बाद हमारे देश के ही कई विशेषज्ञ इस पर चर्चा करने लग गए थे कि क्या भारत अपेक्षानुरूप प्रदर्शन नहीं करने वाली टीम है। सच कहूं तो इस पर मुझे हंसी आई।’’

अश्विन ने इस संदर्भ में हाल में दक्षिण अफ्रीका में समाप्त हुई टेस्ट श्रृंखला का उदाहरण दिया जिसमें भारत पहला टेस्ट मैच हारने के बाद दूसरे मैच में शानदार वापसी करने में सफल रहा था।

उन्होंने कहा,‘‘ अच्छी मानसिक दृढ़ता और मानसिक कौशल रखने वाली क्रिकेट टीम किसी भी स्थिति में वापसी कर सकती है और इस भारतीय टीम ने समय-समय पर इसे साबित किया है।’’

अश्विन ने कहा,‘‘हां हमने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के दो फाइनल गंवाए हैं। मैं इसे तहेदिल से स्वीकार करता हूं लेकिन जहां तक टेस्ट श्रृंखला की बात है तो उसमें हमेशा वापसी की संभावना बनी रहती है।’’ (भाषा)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news