ताजा खबर

इंडिया गठबंधन के लिए सोमवार का दिन अहम, सीट बंटवारे पर कांग्रेस और आप के बीच वार्ता
08-Jan-2024 9:55 AM
इंडिया गठबंधन के लिए सोमवार का दिन अहम, सीट बंटवारे पर कांग्रेस और आप के बीच वार्ता

 

सोमवार को कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच सीट साझेदारी पर चर्चा होने वाली है. इसकी जानकारी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने दी.

सलमान खुर्शीद ने कहा कि आम आदमी पार्टी के साथ कांग्रेस की सोमवार को बैठक होगी. अभी समाजवादी पार्टी के साथ बैठक नहीं हुई है.

उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन के सभी दलों से अच्छी बातचीत जारी है.

ग़ौरतलब है कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच मुख्य रूप से दिल्ली और पंजाब में सीटों के बंटवारे पर बात होनी है.

जबकि कुछ राजनीतिक विश्लेषक मानते हैं कि इन दो राज्यों के अलावा गुजरात और हरियाणा समेत कुछ अन्य राज्यों को शामिल करके 'एक पैकेज' पर बात हो सकती है.

ये पूछे जाने पर कि बिहार में दलों ने अपनी सीटों की संख्या घोषित कर दी है, इस पर सलमान खुर्शीद ने कहा कि अभी किसी भी घोषणा पर हम नहीं जा रहे हैं और जो हमारे साथ बात होगी उसी पर टिप्पणी करेंगे.

उन्होंने कहा, "इंडिया गठबंधन के दलों के साथ सीट साझेदारी पर चर्चा चलती रहेगी और जहां-जहां दल अपनी सुविधानुसार हमें सूचना दे रहे हैं, हम उस हिसाब से अपनी बैठकें तय कर रहे हैं."

"ये शुरुआती बातचीत है जिसमें हम अपनी-अपनी समझ को एक दूसरे से साझा कर रहे हैं ताकि अगली बैठक में और सघन बातचीत हो सके."

जैसे जैसे आम चुनाव का समय क़रीब आ रहा है इंडिया गठबंधन के सहयोगी दलों में सीट बंटवारे को लेकर रस्साकशी शुरू हो गई है.

एक दिन पहले ही समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा था कि कांग्रेस की यात्रा शुरू होने से पहले सभी दलों से सीट साझेदारी पर सहमति बना लेनी चाहिए.

महाराष्ट्र में कांग्रेस और शिवसेना यूबीटी के बीच वार्ता चल रही है और पिछले दिनों दोनों दलों के नेताओं के बीच बयानबाज़ी ने सुर्खियां बटोरी हैं.

उधर पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी ने संकेत दिया है कि पश्चिम बंगाल में टीएमसी अकेले बीजेपी का मुकाबला करेगी जबकि पूरे देश में यह काम गठबंधन करेगा.  (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news