ताजा खबर

ओडिशा : पूर्व मंत्री बलभद्र माझी ने बीजद से दिया इस्तीफा
08-Jan-2024 9:16 PM
ओडिशा : पूर्व मंत्री बलभद्र माझी ने बीजद से दिया इस्तीफा

भुवनेश्वर, 8 जनवरी। ओडिशा के पूर्व मंत्री बलभद्र माझी ने सोमवार को सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) से इस्तीफा दे दिया। बीजद के सूत्रों ने यह जानकारी दी।

माझी पांच बार विधायक रह चुके हैं।

उन्होंने यह कदम राज्य में लोकसभा चुनाव के साथ ही होने वाले विधानसभा चुनाव से महज कुछ महीने पहले उठाया है।

सूत्रों ने बताया कि माझी ने अपना इस्तीफा पार्टी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को भेज दिया है, लेकिन अपने इस कदम के पीछे के कारणों की जानकारी नहीं दी है।

उन्होंने बताया कि माझी ने कथित तौर पर पार्टी में अपनी अनदेखी की वजह से इस्तीफा दिया है।

माझी पहली बार जनता दल के टिकट पर 1990 में नरला सीट से विधानसभा चुनाव जीते थे। वह नरला से ही 1995 में दोबारा निर्वाचित हुए। माझी 2000, 2004 और 2014 में लांजीगढ़ से विधायक चुने गए।

वह 2009 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के शिबजी माझी से हार गए थे।

बीजद ने 2019 के चुनाव में उन्हें टिकट नहीं दिया था और उनकी जगह पर प्रदीप कुमार दिसारी को लांजीगढ़ से अपना उम्मीदवार बनाया था।

माझी 2002 से 2006 तक नवीन पटनायक सरकार में दो बार अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति विकास मंत्री रहे। (भाषा)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news