ताजा खबर

बांग्लादेश की लगातार चौथी बार पीएम बनने पर शेख़ हसीना को नरेंद्र मोदी ने बधाई दी
09-Jan-2024 8:47 AM
बांग्लादेश की लगातार चौथी बार पीएम बनने पर शेख़ हसीना को नरेंद्र मोदी ने बधाई दी

Twitter/Narendra Modi

बांग्लादेश के 12वें संसदीय चुनाव में अवामी लीग को जीत मिलने के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी अध्यक्ष और वहां की पीएम शेख़ हसीना को फोन कर सोमवार को बधाई दी.

नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया साइट एक्स के अपने हैंडल पर एक पोस्ट कर इस बारे में बताया.

उन्होंने लिखा, "प्रधानमंत्री शेख़ हसीना से बात करके उन्हें संसदीय चुनावों में लगातार चौथी बार ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी. मैं बांग्लादेश के लोगों को भी सफल चुनाव कराने के लिए बधाई देता हूं."

उन्होंने कहा कि वे बांग्लादेश के साथ अपनी स्थाई और जन-केंद्रित साझेदारी को और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

इससे पहले, ढाका में भारत के उच्चायुक्त प्रणय वर्मा ने सोमवार की सुबह गणभवन जाकर प्रधानमंत्री शेख़ हसीना से मुलाक़ात की.

भारतीय उच्चायुक्त ने उम्मीद जताई कि शेख़ हसीना सरकार के नए कार्यकाल के दौरान भारत और बांग्लादेश के बीच द्विपक्षीय साझेदारी समृद्ध और मजबूत होगी.

भारतीय प्रधानमंत्री के अलावा चीन, रूस, श्रीलंका, पाकिस्तान सहित कई देशों के राजदूतों ने सोमवार को शेख़ हसीना से मुलाक़ात की और उन्हें जीत की बधाई दी.

हालांकि सोमवार शाम तक कोई भी पश्चिमी देश शेख़ हसीना को बधाई देता नजर नहीं आया. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news