ताजा खबर

असम में 100 करोड़ रुपये की ड्रग्स ज़ब्त, सीएम हिमंत ने पुलिस की तारीफ़ की
10-Jan-2024 8:57 AM
असम में 100 करोड़ रुपये की ड्रग्स ज़ब्त, सीएम हिमंत ने पुलिस की तारीफ़ की

Pinaki Das

-पिनाकी दास

असम के स्पेशल टास्क फ़ोर्स (एसटीएफ़) और करीमगंज पुलिस ने मंगलवार को एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए पूर्वी क्षेत्र में अब तक की सबसे बड़ी ड्रग्स को क़ब्ज़े में लिया है. इसे हालिया सालों में सबसे बड़ी कामयाबी बताया जा रहा है.

असम पुलिस के डीआईजीपी (एसटीफ़) पार्थ सारथी महंता ने बताया कि संयुक्त अभियान में 5.1 किलो हेरोइन, 64,000 याबा टेबलेट को बरामद किया गया है जिसकी कुल कीमत 100 करोड़ रुपये हैं.

डीआईजीपी महंता ने बताया कि वो बीते दो महीने से इस पर काम कर रहे थे और आख़िरकार आज इसमें कामयाबी मिली है. 

क़ब्ज़े में ली गई खेप मिज़ोरम के चंपई ज़िले से भारत के अलग-अलग हिस्से में जानी थी और इसे असम से होकर जाना था.

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने ट्वीट करके इस ऑपरेशन के लिए असम पुलिस और करीमगंज पुलिस की तारीफ़ की है.

मुख्यमंत्री ने बताया है कि इस अभियान में चार लोगों को गिरफ़्तार किया गया है. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news