ताजा खबर

किम जॉन्ग उन 40 साल के हुए लेकिन असली उम्र पर अभी भी संदेह बरक़रार
10-Jan-2024 9:01 AM
किम जॉन्ग उन 40 साल के हुए लेकिन असली उम्र पर अभी भी संदेह बरक़रार

उत्तर कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जॉन्ग उन की आयु को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है कि वो 40 साल के हो गए हैं.

इस गुप्त राष्ट्र के नेता का वास्तविक जन्मदिन क्या है इसके बारे में आज तक नहीं पता है. इसको लेकर उत्तर कोरिया के विश्लेषक अलग-अलग अनुमान लगाते हैं.

अगर विश्लेषक सही हैं तो सोमवार को उन्होंने 40 साल की आयु पूरी कर ली है. इसी दिन अधिकारियों ने कुछ तस्वीरें जारी की थीं जिसमें वो अपनी बेटी के साथ एक चिकन फ़ार्म का दौरा कर रहे हैं.

पिछले शासकों की तुलना में उनका जन्मदिन बेहद गुप्त रहता है.

उनसे पहले उनके पिता किम जॉन्ग इल और उनके दादा किम इल सुंग के सत्ता में रहते हुए उनका जन्मदिवस राष्ट्रीय पर्व की तरह मनाया जाता था. आज भी उनके जन्मदिन पर छुट्टी होती है.

किम जॉन्ग उन की जन्म की तारीख़ 8 जनवरी है यह आज भी रहस्य है. लेकिन यही उनका जन्मदिन है, इसका संकेत जनवरी 2020 में तब मिला था जब उत्तर कोरिया के अधिकारियों ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को जन्मदिन की बधाई के लिए धन्यवाद दिया था.

वहीं छह साल पहले अमेरिका के बास्केटबॉल खिलाड़ी डेनिस रॉडमैन ने हज़ारों की भीड़ के आगे किम जॉन्ग उन के लिए हैप्पी बर्थडे गाया था. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news