ताजा खबर

फ़्रांस के सबसे युवा प्रधानमंत्री बनेंगे ये शख़्स, एलिज़ाबेथ की लेंगे जगह
10-Jan-2024 9:02 AM
फ़्रांस के सबसे युवा प्रधानमंत्री बनेंगे ये शख़्स, एलिज़ाबेथ की लेंगे जगह

LUDOVIC MARIN/AFP/POOL

 

गैब्रिएल एटल को फ़्रांस के नए प्रधानमंत्री के रूप में चुना गया है. देश के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों नई सरकार के ज़रिए अपने कार्यकाल में जान डालना चाह रहे हैं.

आधुनिक फ़्रांस के इतिहास में गैब्रिएल सबसे युवा प्रधानमंत्री होंगे. उनकी आयु 34 वर्ष है. उनसे पहले सोशलिस्ट नेता लॉरेंट फ़ैबियस सबसे कम आयु के प्रधानमंत्री थे.

37 वर्ष की आयु में साल 1984 में फ़्रांसुआ मिटेरेंड ने उन्हें नियुक्त किया था.

एटल, एलिज़ाबेथ बोर्ने की जगह लेंगे जिन्होंने 20 महीने के कार्यकाल के बाद इस्तीफ़ा दे दिया था. इस पूरे कार्यकाल के दौरान वो संसद में बहुमत के लिए संघर्ष कर रही थीं.

एटल इस समय शिक्षा मंत्री हैं और उनकी नियुक्ति ने सबका ध्यान खींचा है. अब उनके सामने चुनौती जून में होने वाले यूरोपीय संसद के चुनाव हैं जिसमें वो फ़्रांस सरकार का नेतृत्व करेंगे.

सरकार में उनका उदय बहुत तेज़ी से हुआ है. 10 साल पहले वो स्वास्थ्य मंत्रालय में एक सलाहकार थे और साथ ही वो सोशलिस्ट पार्टी के सदस्य भी थे.

इसके साथ ही उन्होंने ख़ुद को समलैंगिक भी बताया है. उनके क़ानूनी पार्टनर स्टीफ़न सेजॉर्ने हैं जो ख़ुद एक राजनेता हैं. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news