ताजा खबर

मध्य प्रदेश: राम मंदिर के लिए निकाली जा रही अक्षत कलश यात्रा के दौरान पथराव
10-Jan-2024 9:04 AM
मध्य प्रदेश: राम मंदिर के लिए निकाली जा रही अक्षत कलश यात्रा के दौरान पथराव

photo/ANI

-शुरैह नियाज़ी

मध्य प्रदेश के शाजापुर में अक्षत कलश यात्रा के दौरान विवाद हो गया. ये यात्रा अयोध्या के राम मंदिर में मूर्ति स्थापना समारोह के लिए निकाली जा रही थी. ये घटना सोमवार की है.

रिपोर्टों के अनुसार इस दौरान पथराव भी हुआ जिसके बाद प्रशासन ने तीन इलाक़ों में धारा 144 लगाई है. तनाव के बाद शहर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.

शाजापुर कलेक्टर रिजु बाफ़ना के मुताबिक़, शहर में पूरी तरह से शांति है और जो अभियुक्त हैं उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई की जा रही है.

आरोप है कि घटना उस समय हुई जब सोमवार को लोग जुलूस निकाल रहे थे और एक मस्जिद के पास उसे रोकने का प्रयास किया गया. इसके बाद पथराव के भी आरोप लग रहे हैं.

इसके बाद हिंदू संगठन के लोग इकठ्ठा हो गए और उन्होंने थाने पहुंच कर हंगामा किया. इन लोगों के साथ भाजपा विधायक अरुण भीमावत भी थाने पहुंच गये. इन लोगों ने मांग की कि प्रशासन अभियुक्तों के घरों को तोड़े.

विधायक ने भरोसा दिलाया है कि आरोपियों के घरों को तोड़ा जाएगा.

पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत ने बताया है कि 24 लोगों के ख़िलाफ मामला दर्ज किया गया है इनमें से नौ की गिरफ्तारी की जा चुकी है. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news