खेल

85वीं यूथ एवं जूनियर नेशनल स्पर्धा में करण एवं अर्जुन मलहोत्रा की जोड़ी रही शानदार
14-Jan-2024 1:49 PM
85वीं यूथ एवं जूनियर नेशनल स्पर्धा में करण  एवं अर्जुन मलहोत्रा की जोड़ी रही शानदार

रायपुर, 14 जनवरी।  भारतीय टेबल टेनिस महासंघ के तत्वावधान में  बंगाल स्टेट टेबल टेनिस संघ द्वारा कोलकाता में 06 से 14 जनवरी  2024 तक चल रही  85वीं इंटर स्टेट यूथ एवं जुनियर नेशनल टेबल टेनिस  प्रतियोगिता 2023 में  यूथ हृष्ठश्वक्र-17 (जुनियर) युगल वर्ग में छत्तीसगढ़ के करण मल्होत्रा एवं अर्जुन मलहोत्रा की जोड़ी ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करके सर्वोच्च टॉप 16 में स्थान बनाया। 

पहले राउंड में उत्तर प्रदेश के शिवम चौरसिया एवं रौनक सिंह की जोड़ी को 3-2से, दूसरे राउंड में एन.सी.ओ.ई. के इमान अधिकारी एवं देबोश्रुत दत्ता को 3-2 से हराकर प्री क्वार्टर  फाइनल में प्रवेश किया 7 प्री क्वार्टर फाइनल में करण मल्होत्रा एवं अर्जुन मलहोत्रा की जोड़ी पी.एस.पी.बी.(ए) के राजदीप डे एवं सार्थक आर्या की जोड़ी से  1-3 से संघर्षपूर्ण मैच में  पराजित हुये। 

इसके साथ ही यूथ हृष्ठश्वक्र-17 (जुनियर) एकल वर्ग में  अर्जुन मलहोत्रा ने शानदार प्रदर्शन करते हुये अपने ग्रुप में क्वालीफाई लीग राउंड में प्रथम स्थान प्राप्त करके मेन ड्रा में स्थान बनाया। 

मेन ड्रा में पहले राउंड में  केरल के ए. गौरीसरकार को 3-0 से हराया फिर द्वितीय राउंड (टॉप 64 ) में अर्जुन मल्होत्रा दिल्ली के भास्कर सींग सुगरा से 1-3 से संघर्षपूर्ण मैच में  पराजित हुये।   उपरोक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के उपाध्यक्ष श्री विनय बैसवाड़े ने दी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news