खेल

ओलंपिक में क्वालीफ़ाई करने से भारत की महिला हॉकी टीम बस एक क़दम दूर
17-Jan-2024 10:23 AM
ओलंपिक में क्वालीफ़ाई करने से भारत की महिला हॉकी टीम बस एक क़दम दूर

-रवि प्रकाश

भारत की महिला हॉकी टीम ने इस साल पेरिस में होने वाले ओलंपिक खेलों में खेलने की अपनी दावेदारी और मज़बूत करते हुए एफ़आईएच हॉकी ओलंपिक क्वालिफ़ायर्स के सेमीफ़ाइनल में प्रवेश कर लिया.

झारखंड की राजधानी रांची में खेले जा रहे एफ़आईएच हॉकी ओलंपिक क्वालिफ़ायर्स के पूल 'बी' के अंतिम मैच में भारत ने इटली को 5-1 से हरा दिया.

इस एकतरफ़ा मैच में भारत की ओर से उदिता ने दो गोल किए, तो दीपिका, सलीमा टेटे और नवनीत कौर ने एक-एक गोल किया.

आज अपना 100वां अंतराष्ट्रीय मैच खेल रहीं उदिता को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया.

इस जीत के साथ भारत पूल 'बी' में अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर रहा. भारत ने खेले गए तीन पूल मैचों में से दो में जीत दर्ज की और एक मैच हार गया.

भारत 2024 के ओलंपिक में खेलने से बस एक क़दम दूर है. अगर भारतीय टीम फ़ाइनल में पहुंचती है, तो पेरिस का टिकट उसे मिल जाएगा. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news