अंतरराष्ट्रीय

आईडीएफ़ के कमान मुख्यालय पर हमले के बाद इसराइल के लेबनान में ‘बड़े हमले’
15-Feb-2024 9:21 AM
आईडीएफ़ के कमान मुख्यालय पर हमले के बाद इसराइल के लेबनान में ‘बड़े हमले’

इसराइल की सेना ने कहा है कि उसके लड़ाकू विमानों ने लेबनान में ‘बड़े जवाबी हवाई हमले शुरू किए हैं.’

इससे पहले आईडीएफ़ ने बताया था कि लेबनान की तरफ़ इसराइल में कई ठिकानों पर लांच किए गए हैं.

इसराइल के मुताबिक़ लेबनान की तरफ़ से किए गए हमलों में इसराइली सेना के एक अड्डे को भी निशाना बनाया गया है.

इसराइल ने दावा किया है कि जिन ठिकानों से उस पर हमले हुए हैं, उन पर जवाबी हमले किए गए हैं.

वहीं ऑनलाइन पोस्ट किए जा रहे वीडियो में लेबनान में कई जगहों पर बड़े धमाके होते दिखाई दे रहे हैं.

इसराइली सेना ने दावा किया है कि लेबनान की तरफ़ से किए गए हमले में उसकी साफ़ेद स्थित उत्तरी कमान के मुख्यालय को निशाना बनाया गया है.

इसराइल और हमास के बीच युद्ध शुरू होने के बाद से लेबनानी संगठन हिज़बुल्लाह इसराइल की उत्तरी सीमा के नज़दीक लगातार हमले करता रहा है.

लेकिन साफ़ेद उन सीमावर्ती इलाक़ों के मुक़ाबले इसराइल में काफ़ी भीतर है जहां अब तक हमले होते रहे हैं. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news