अंतरराष्ट्रीय

नवाज़ शरीफ़ का पाकिस्तानी पीएम ना बनना सियासत छोड़ना नहीं है: मरियम नवाज़
15-Feb-2024 9:25 AM
नवाज़ शरीफ़ का पाकिस्तानी पीएम ना बनना सियासत छोड़ना नहीं है: मरियम नवाज़

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ की बेटी मरियम नवाज़ ने कहा है कि नवाज़ शरीफ़ के प्रधानमंत्री न बनने को ये ना समझा जाए कि वो राजनीति से किनारा कर रहे हैं.

सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर किए एक पोस्ट में मरियम ने कहा है, "प्रधानमंत्री पद को स्वीकार ना करने का अगर मतलब ये निकाला जा रहा है कि नवाज़ शरीफ़ सियासत से किनारा कर रहे हैं तो इसमें कोई सच्चाई नहीं है. अगले पांच साल वो ना सिर्फ़ ख़ूब सियासत करेंगे बल्कि पंजाब और केंद्र में अपनी सरकारों का मार्गदर्शन भी करेंगे."

मरियम नवाज़ शरीफ़ ने कहा है कि नवाज़ शरीफ़ की तीनों सरकारों में जनता ने उन्हें बहुमत दिया था और वो अपने राजनीतिक भाषणों में भी ये स्पष्ट कर चुके हैं कि वो किसी गठबंधन सरकार का हिस्सा नहीं बनेंगे.

मरियम नवाज़ ने कहा है कि वो और शहबाज़ शरीफ़ नवाज़ शरीफ़ के सिपाही हैं.

उन्होंने कहा, "हम उनके सिपाही हैं और उनके हुक्म के पाबंद हैं और उनकी सरबराही और निगरानी में काम करेंगे."

शहबाज़ शरीफ़ पाकिस्तान में नई गठबंधन सरकार के प्रधानमंत्री हो सकते हैं.

वहीं, ऐसी चर्चा है कि मरियम नवाज़ को पंजाब का मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है.

पाकिस्तान में हुए आम चुनावों में किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है.

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ़ समर्थित उम्मीदवारों ने सबसे ज़्यादा सीटें जीती हैं. हालांकि वो भी बहुमत से काफ़ी दूर हैं.

पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज़) और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी मिलकर सरकार बना सकते हैं. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news