अंतरराष्ट्रीय

पांडा संरक्षण पर सहकारी अनुसंधान का एक नया दौर शुरू करेगा चीन
22-Feb-2024 5:10 PM
पांडा संरक्षण पर सहकारी अनुसंधान का एक नया दौर शुरू करेगा चीन

बीजिंग, 22 फरवरी । हाल ही में, चीन वन्यजीव संरक्षण संघ ने अलग-अलग तौर पर स्पेन में मैड्रिड चिड़ियाघर और अमेरिका में सैन डिएगो चिड़ियाघर के साथ पांडा संरक्षण पर नये दौर के अंतर्राष्ट्रीय सहयोग समझौतों पर हस्ताक्षर किए।

वर्तमान में वह अमेरिका के वाशिंगटन में स्मिथसोनियन नेशनल जूलॉजिकल पार्क और ऑस्ट्रिया में शॉनब्रुन चिड़ियाघर के साथ नये सहयोग पर बातचीत कर रही है।

परिचय के अनुसार स्पेन, अमेरिका और ऑस्ट्रिया ने सबसे पहले पांडा के अंतर्राष्ट्रीय संरक्षण में चीन के साथ सहयोग किया था। वैज्ञानिक शोधकर्ताओं के संयुक्त प्रयासों से, चीन, स्पेन, अमेरिका और ऑस्ट्रिया ने कुल 28 पांडा का प्रजनन कराया और उनको पाला, जिसने पांडा के संरक्षण और प्रजनन में सकारात्मक योगदान दिया।

सहकारी अनुसंधान का नया दौर पांडा के रोगों की रोकथाम और उपचार, बसेरे व और जंगली पांडा की सुरक्षा, सर्वेक्षण और निगरानी क्षमताओं में सुधार पर केंद्रित होगा।

पांडा चीन की राष्ट्रीय निधि है और दुनिया भर के लोग इसे पसंद करते हैं। 1990 से, चीन ने 20 देशों के 26 संस्थानों के साथ पांडा के संरक्षण व अनुसंधान पर सहयोग किया, जिसमें 68 पांडा का सफलतापूर्वक प्रजनन किया गया।

जंगली पांडा के संरक्षण, प्रजनन और पालन-पोषण आदि क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियां प्राप्त हुई और संयुक्त रूप से कई कठिन तकनीकी समस्याओं को दूर किया गया। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news