मनोरंजन

महाशिवरात्रि से पहले मुंबई के बाबुलनाथ मंदिर पहुंचे शो 'अटल' के कलाकार
05-Mar-2024 1:30 PM
महाशिवरात्रि से पहले मुंबई के बाबुलनाथ मंदिर पहुंचे शो 'अटल' के कलाकार

मुंबई, 5 मार्च । टेलीविजन शो 'अटल' के कलाकार महाशिवरात्रि से पहले मुंबई के प्रसिद्ध बाबुलनाथ मंदिर में भगवान के दर्शन करने पहुंचे।

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन पर आधारित इस शो में युवा अटल का किरदार निभाने वाले एक्‍टर व्योम ठक्कर ने नेहा जोशी और आशुतोष कुलकर्णी के साथ मंदिर में दर्शन कर भगवान का आशीर्वाद लिया।

शो में कृष्णा देवी वाजपेयी की भूमिका निभाने वाली एक्‍ट्रेस नेहा ने शेयर किया कि मंदिर में उन्‍हें सकारात्मक ऊर्जा के साथ शांति का अहसास हुआ।

उन्‍होंनेे कहा, ''भक्ति और सामूहिक प्रार्थना से गूंजते माहौल ने एकता की भावना पैदा की। दर्शन के बाद पुजारी ने हमारे माथे पर टीका लगाया। महाशिवरात्रि उत्सव दर्शन करना एक अनोखा और गहरा अनुभव था। मंदिर को रोशनी और सजावट के सामान से सजाया गया था।''

आशुतोष कुलकर्णी ने कहा कि वह कई वर्षों से मुंबई में रह रहे हैं, लेकिन उन्हें कभी बाबुलनाथ मंदिर जाने का अवसर नहीं मिला।

उन्होंने कहा, “यह शहर के सबसे पुराने मंदिरों में से एक है। मुझे आखिरकार इस साल अपने शो की टीम के साथ महाशिवरात्रि से पहले दर्शन करने का मौका मिला। मैं और मेरा परिवार भगवान शिव के कट्टर भक्त हैं। हम हर साल महाशिवरात्रि के दौरान व्रत रखते हैं और दर्शन करते हैं। बाबुलनाथ मंदिर की यात्रा ने मेरे आध्यात्मिक अनुभव को बढ़ा दिया। इसने मुझे आध्यात्मिक तृप्ति की गहरी अनुभूति दी, जैसे कि मैं किसी पवित्र और असाधारण चीज का हिस्सा रहा हूं। ”

व्योम ठक्कर ने कहा, “बाबुलनाथ मंदिर में यह मेरी पहली यात्रा थी। प्रतिष्ठित बाबुलनाथ मंदिर में कदम रखते ही, मैं विस्मय से भर गया क्योंकि पवित्र वातावरण और भक्ति ने मेरे अंदर आध्यात्मिक श्रद्धा की भावना पैदा की। मैंने शिवलिंग पर फल और दूध चढ़ाया। साथ ही सभी को महाशिवरात्री की शुभकामनाएं दी।''

'अटल' सोमवार से शुक्रवार तक एंड टीवी पर प्रसारित होता है।

(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news