मनोरंजन

ग़ज़ा में सीज़फायर के पक्ष में ऑस्कर समारोह में पहुंचे कलाकारों ने पहना 'रेड पिन', क्या है इसकी अहमियत
12-Mar-2024 8:56 AM
ग़ज़ा में सीज़फायर के पक्ष में ऑस्कर समारोह में पहुंचे कलाकारों ने पहना 'रेड पिन', क्या है इसकी अहमियत

अमेरिका के लॉस एंजिल्स में रविवार रात आयोजित 96वें ऑस्कर अवॉर्ड्स समारोह में ओपेनहाइमर की धूम रही.

सात ऑस्कर जीतने के कारण इस फ़िल्म की ख़ूब चर्चा हो रही है.

हालांकि इस समारोह में एक और ऐसी घटना घटी, जिसकी पूरी दुनिया में चर्चा हो रही है.

ऑस्कर अवॉर्ड्स समारोह में कई कलाकार अपने कपड़ों पर 'आर्टिस्ट फॉर सीज़फायर' नामक संस्था का लोगो वाला 'रेड पिन' लगाए हुए थे.

लाल रंग के इस पिन पर एक हाथ की तस्वीर है और उसके बीच में काले रंग का दिल बना हुआ है.

यह पिन ग़ज़ा में हमास और इसराइल के बीच जारी लड़ाई को रोकने का प्रतीक है.

'सर्वश्रेष्ठ मौलिक गीत' के लिए इस बार का ऑस्कर जीतने वाली भाई-बहन की जोड़ी फिनीस बेयर्ड ओ कोनेल और बिली इलिश ने इस पिन को अपने कपड़ों पर लगाया था.

उनके अलावा, अमेरिकी अभिनेता मार्क रफ्लो, अभिनेता और निर्देशक रेमी यूसुफ़, एवा डुवर्ने ने भी अपने कपड़ों पर इस रेड पिन को पहना था.

लॉस एंजिल्स में समारोह स्थल के बाहर सैकड़ों प्रदर्शनकारी ग़ज़ा में इसराइल के हमले का विरोध करते हुए प्रदर्शन के लिए जुटे थे.

प्रदर्शनकारियों से निपटने के लिए खड़ी पुलिस के होते हुए भी ये 'सीज़फायर नाउ' कहते हुए चिल्ला रहे थे.

आर्टिस्ट फॉर सीज़फायर की पहल

ऑक्सफैम अमेरिका और एक्शन एड यूएसए की समर्थन प्राप्त आर्टिस्ट फॉर सीज़फायर के लिए पिछले साल अक्टूबर में दुनिया के सैकड़ों कलाकारों ने अमेरिकी प्रेसिडेंट जो बाइडन को भेजे एक पत्र पर दस्तख़त किए थे.

इस पत्र में बाइडन से अपील की गई थी कि वे ग़ज़ा पर इसराइल के हमले को रोकें.

आज अपने कपड़ों पर रेड पिन लगाने वाले सभी कलाकारों ने उस पत्र पर अपने दस्तख़त किए थे. (bbc.com/hindi)

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news