अंतरराष्ट्रीय

व्लादिमीर पुतिन ने रूसियों से आगामी राष्ट्रपति चुनाव में मतदान करने का आग्रह किया
14-Mar-2024 1:42 PM
व्लादिमीर पुतिन ने रूसियों से आगामी राष्ट्रपति चुनाव में मतदान करने का आग्रह किया

मॉस्को, 14 मार्च । रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने देश के लोगों को 15-17 मार्च को होने वाले आगामी राष्ट्रपति चुनाव में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया है।

रूसी समाचार एजेंसी तास के अनुसार, व्लादिमीर पुतिन ने एक रिकॉर्डेड वीडियो संदेश में कहा, "एक साथ आगे बढ़ने के लिए हमारी एकता और दृढ़ संकल्प की पुष्टि करना आवश्यक है। आपका प्रत्येक वोट मूल्यवान और महत्वपूर्ण है। इसलिए, मैं आपसे अगले तीन दिन में वोट देने के अपने अधिकार का प्रयोग करने का आग्रह करता हूं।"

रूसियों को याद दिलाते हुए कि वे एक परिवार हैं, उन्होंने कहा कि हर शहर, कस्बे और गाँव में मतदान केंद्र खुले रहेंगे।

उन्होंने कहा, "प्रिय दोस्तों! हम सभी, रूस के बहुराष्ट्रीय लोग, एक बड़ा परिवार हैं।"

समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, पुतिन ने कहा, "हम सब कुछ वैसे ही करेंगे जैसे हम चाहते हैं। इसलिए, मैं आपसे चुनाव में आने और अपनी नागरिक तथा देशभक्ति की स्थिति व्यक्त करने, हमारे प्यारे रूस के सफल भविष्य के लिए अपने चुने हुए उम्मीदवार को वोट देने के लिए कहता हूं।"

शीर्ष पद के लिए चार उम्मीदवार मैदान में हैं: लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के लियोनिद स्लटस्की, कम्युनिस्ट पार्टी के निकोलाई खारितोनोव, न्यू पीपल पार्टी के व्लादिस्लाव दावानकोव, और निवर्तमान राष्ट्रपति तथा एक स्वतंत्र उम्मीदवार व्लादिमीर पुतिन।

(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news