मनोरंजन

मधुबाला पर बायोपिक बनाने जा रही हैं 'डार्लिंग्स' की निर्देशक जसमीत रीन
15-Mar-2024 5:15 PM
मधुबाला पर बायोपिक बनाने जा रही हैं 'डार्लिंग्स' की निर्देशक जसमीत रीन

मुंबई, 15 मार्च । फिल्‍म 'डार्लिंग्स' का निर्देशन करने वाली जसमीत के. रीन सोनी पिक्चर्स इंटरनेशनल प्रोडक्शंस के तहत 'भारत की मार्लिन मुनरो' के नाम से मशहूर दिवंगत दिग्गज स्टार मधुबाला पर बायोपिक बनाने जा रही है।

फिल्‍म में उनकी सिनेमाई यात्रा और अपने युग के दौरान मनोरंजन उद्योग की जटिलताओं को सुलझाने वाली एक महिला के रूप में उनके सामने आने वाली चुनौतियों का पता लगाया जाएगा।

फिल्म का निर्माण सोनी पिक्चर्स इंटरनेशनल प्रोडक्शंस और ब्रूइंग थॉट्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया गया है।

मधुबाला की बहन मधुर बृज भूषण और अरविंद कुमार मालवीय (मधुबाला वेंचर्स) फिल्म के सह-निर्माता हैं।

हालांकि, मुख्य भूमिका कौन निभाएगा इसके बारे में जानकारी अभी नहीं दी गई है।

भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे अधिक भुगतान पाने वाली और सबसे महान अभिनेत्रियों में से एक मधुबाला ने 20 साल से अधिक के करियर में 60 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया। 1969 में वह दुनिया को अलविदा कह गई थी।

उन्होंने 'मुगल-ए-आजम', 'मिस्टर एंड मिसेज 55', 'चलती का नाम गाड़ी' और 'बरसात की रात' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया था।

(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news