अंतरराष्ट्रीय

पहले दो महीने में चीन के आरएमबी के कर्ज में 63.7 खरब युआन की वृद्धि
16-Mar-2024 3:57 PM
पहले दो महीने में चीन के आरएमबी के कर्ज में 63.7 खरब युआन की वृद्धि

बीजिंग, 16 मार्च । चीनी जन बैंक द्वारा जारी वित्तीय आंकड़ों के अनुसार 2024 के पहले दो महीनों में चीन के आरएमबी के कर्ज में 63.7 खरब युआन की वृद्धि हुई, जो इतिहास में इसी अवधि में दूसरा उच्चतम स्तर है।

आंकड़ों से पता चलता है कि फरवरी के अंत में, चीन का आरएमबी कर्ज़ शेष 2439.6 खरब युआन था, जो साल-दर-साल 10.1% की वृद्धि है। पहले दो महीनों में घरेलू कर्ज में 389.4 अरब युआन की वृद्धि हुई और उद्यमों (संस्थानों) के लिए कर्ज में 54.3 खरब युआन की वृद्धि हुई, जिसमें से मध्यम और दीर्घकालिक ऋण में 46 खरब युआन है।

इसके अलावा, पहले दो महीनों में आरएमबी जमा में 64.4 खरब युआन की वृद्धि हुई, जिसमें से घरेलू जमा 57.3 खरब युआन है।  (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news