ताजा खबर

जिस शक्ति के बारे में मैंने कहा वह कोई धार्मिक शक्ति नहीं है, वह अधर्म, भ्रष्टाचार और असत्य की शक्ति है - राहुल गांधी
18-Mar-2024 5:11 PM
जिस शक्ति के बारे में मैंने कहा वह कोई धार्मिक शक्ति नहीं है, वह अधर्म, भ्रष्टाचार और असत्य की शक्ति है - राहुल गांधी

नई दिल्ली, 18 मार्च । कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के शक्ति पर दिए बयान पर मचे घमासान के बीच अब एक तरफ उनकी पार्टी उनके बचाव में उतर आई है। वहीं, राहुल गांधी की तरफ से इसको लेकर प्रतिक्रिया दी गई है।

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि जिस शक्ति का मैंने उल्लेख किया, जिस शक्ति से हम लड़ रहे हैं, उस शक्ति का मुखौटा नरेंद्र मोदी हैं। उनका मतलब साफ था कि उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया।

दरअसल, राहुल गांधी ने अपने बयान पर सफाई देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "नरेंद्र मोदी को मेरी बातें अच्छी नहीं लगतीं, किसी न किसी तरह उन्हें घुमाकर वह उनका अर्थ हमेशा बदलने की कोशिश करते हैं क्योंकि वह जानते हैं कि मैंने एक गहरी सच्चाई बोली है। जिस शक्ति का मैंने उल्लेख किया, जिस शक्ति से हम लड़ रहे हैं, उस शक्ति का मुखौटा नरेंद्र मोदी हैं।

वह एक ऐसी शक्ति है, जिसने आज, भारत की आवाज़ को, भारत की संस्थाओं को, सीबीआई, आईटी, ईडी को, चुनाव आयोग को, मीडिया को, भारत के उद्योग जगत को, और भारत के समूचे संवैधानिक ढांचे को ही अपने चंगुल में दबोच लिया है। उसी शक्ति के लिए नरेंद्र मोदी भारत के बैंकों से हजारों करोड़ के कर्ज माफ कराते हैं, जबकि, भारत का किसान कुछ हज़ार रुपयों का क़र्ज़ न चुका पाने पर आत्महत्या करता है।

उसी शक्ति को भारत के बंदरगाह, भारत के हवाई अड्डे दिये जाते हैं, जबकि, भारत के युवा को अग्निवीर का तोहफा दिया जाता है, जिससे उसकी हिम्मत टूट जाती है। उसी शक्ति को दिन रात सलामी ठोकते हुए देश की मीडिया सच्चाई को दबा देती है। उसी शक्ति के गुलाम नरेंद्र मोदी जी देश के गरीब पर जीएसटी थोपते हैं, महंगाई पर लगाम न लगाते हुए, उस शक्ति को बढ़ाने के लिए देश की संपत्ति को नीलाम करते हैं।

उस शक्ति को मैं पहचानता हूं, उस शक्ति को नरेंद्र मोदी भी पहचानते हैं, वह किसी प्रकार की कोई धार्मिक शक्ति नहीं हैं, वह अधर्म, भ्रष्टाचार और असत्य की शक्ति है। इसलिए जब-जब मैं उसके खिलाफ आवाज उठाता हूं, नरेंद्र मोदी और उनकी झूठों की मशीन बौखलाती है, भड़क जाती है।"

बता दें कि इससे पहले तेलंगाना के जगतियाल में पीएम नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी के शक्ति से लड़ाई वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि मेरे लिए हर मां और बेटी शक्ति का प्रतीक है और मैं भारत मां का पुजारी हूं, मैं शक्ति के प्रत्येक रूप की रक्षा के लिए अपना जीवन खपा दूंगा।

दरअसल, इससे पहले रविवार को 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के समापन के मौके पर मुंबई में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि हिंदू धर्म में एक शब्द होता है 'शक्ति'। और, हम एक शक्ति से लड़ रहे हैं, जिस पर पीएम मोदी की तरफ से प्रतिक्रिया आई थी।

(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news