ताजा खबर

कवर्धा, मरवाही में बारिश ओले की चादर बिछी, राजधानी में काले बादल
18-Mar-2024 9:58 PM
कवर्धा, मरवाही में बारिश ओले की चादर बिछी, राजधानी में काले बादल

सरगुजा संभाग के लिए रात 8.30 बजे तक आरेंज अलर्ट

रायपुर, 18 मार्च। मौसम विभाग ने सोमवार दोपहर उत्तर छत्तीसगढ़ कहे जाने वाले सरगुजा इलाके के लिए एक आरेंज अलर्ट जारी किया था। लेकिन बारिश और ओले कवर्धा जिले के वनांचल में गिरे ।इलाके के पंडरीपानी,मंझगांव,बिरहुलडी और गभोड़ा में अच्छी बारिश के साथ ओले गिरे।
वहीं रात 8.30बजे तक बलरामपुर, जीपीएम, कोरबा, कोरिया और सूरजपुर, सरगुजा  में गरज चमक के साथ बारिश और कहीं कहीं ओलावृष्टि होने के भी संकेत हैं ।बीते दो दिन की तरह सोमवार को भी राजधानी में बदली का मौसम रहा । बीच बीच में हल्की हल्की धूप भी निकलती रही।

शाम को मोवा दलदल सिवनी इलाके में बूंदाबांदी के बाद काले बादल छाए हुए हैं। रात आठ बजे शहर में तेज अंधड़ के साथ बारिश हुई। और इस अंधड़ के साथ बड़े इलाके में बिजली गुल रही।

विभाग का कहना है किएक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण पश्चिमी विदर्भ और उसके आसपास 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। 

एक द्रोणिका दक्षिण तमिलनाडु से पश्चिमी विदर्भ तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। एक द्रोणिका झारखंड से उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है।प्रदेश में प्रचुर मात्रा में नमी का आगमन लगातार जारी है।  कल  19 मार्च को अनेक के स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ अंधड़ चलने, वज्रपात होने तथा ओला वृष्टि संभावित है । मध्यम वर्षा का क्षेत्र मुख्यतः कांकेर जिले और उससे लगे बालोद, धमतरी, गरियाबंद, कोंडागांव, नारायणपुर में सम्भव है ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news