ताजा खबर

आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद जेडीयू में हुईं शामिल
19-Mar-2024 8:56 AM
आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद जेडीयू में हुईं शामिल

@Jduonline

बिहार के बाहुबली नेता और पूर्व सांसद आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद ने आरजेडी छोड़कर जेडीयू का दामन थाम लिया है.

जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह की उपस्थिति में लवली सिंह ने पार्टी की सदस्यता ली है.

पार्टी में शामिल होने के बाद लवली आनंद ने कहा, ''हम लोग पार्टी में आए हैं. पार्टी को मज़बूत करेंगे. पार्टी का फ़ैसला सर्वमान्य होगा. एक सीट नहीं चालीस सीट जिताएंगे.''

हाल ही विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के मौके पर लवली आनंद के बेटे और आरजेडी विधायक चेतन आनंद ने राजद को छोड़ एनडीए के पक्ष में वोट किया था.

तभी से उनके जेडीयू में शामिल होने की अटकलें तेज़ हो गई थीं.

लवली आनंद का सियासी सफ़र

आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद ने साल 1994 में बिहार की वैशाली सीट से लोकसभा चुनाव जीता. उसके बाद वो कांग्रेस, सपा और हम से भी चुनाव लड़ चुकी हैं, लेकिन हर बार उनकी हार ही हुई है.

माना जा रहा है कि इस बार जेडीयू उन्हें शिवहर सीट से लोकसभा चुनाव लड़वा सकती है. (bbc.com/hindi)

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news