मनोरंजन

जापान में आए भूूकंप से घबराए फिल्ममेकर एसएस राजमौली, कार्तिकेय
21-Mar-2024 1:47 PM
जापान में आए भूूकंप से घबराए फिल्ममेकर एसएस राजमौली, कार्तिकेय

मुंबई, 21 मार्च । फिल्ममेकर एसएस राजमौली और उनके बेटे एसएस कार्तिकेय, एनटीआर जूनियर और राम चरण-स्टारर 2022 मैग्नम ओपस 'आरआरआर' की विशेष स्क्रीनिंग के लिए इन दिनों जापान में हैं। वह गुरुवार, 21 मार्च को जापान में आए भूूकंप से सकते में हैं। कार्तिकेय ने बताया कि उन्‍होंने 28वीं मंजिल पर भूकंप के झटके महसूस किए।

इस कार्यक्रम में पिता-पुत्र की जोड़ी के साथ निर्माता शोबू यारलागड्डा भी शामिल हुए।

कार्तिकेय ने अपने एक्स पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें उनकी स्मार्टवॉच दिखाई दे रही थी, एक "आपातकालीन चेतावनी" थी और संदेश में लिखा 'भूकंप की पूर्व चेतावनी, जल्द ही जोरदार झटके आएंगे...शांत रहें और आस-पास आश्रय लें।' इस संदेश को जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने लिखा था।''

तस्वीर को कैप्शन देते हुए उन्होंने लिखा, “अभी-अभी जापान में एक भूकंप आया, मैं 28वीं मंजिल पर था और जमीन हिलने लगी और हमें यह समझने में थोड़ा समय लगा कि यह भूकंप था।"

मैं घबराने लगा, लेकिन हमारे आसपास जो भी जापानी लोग थे, उन्हें फर्क नहीं पड़ा। वह इस तरह रिएक्ट कर रहे थे जैसे बारिश आने वाली है।

राजमौली की बात करें तो वह जल्द ही महेश बाबू के साथ एक एडवेंचर ड्रामा फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे।

(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news