ताजा खबर

ट्रैफिक तोड़ा तो जुर्माना देकर छूटने के बजाए बैठना पड़ेगा क्लास में
22-Mar-2024 7:55 PM
ट्रैफिक तोड़ा तो  जुर्माना देकर छूटने के बजाए बैठना पड़ेगा क्लास में

यातायात के साथ नशे के  विरुद्ध ‘‘निजात’’ अभियान भी 

रायपुर, 22 मार्च। वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी एवं पालन के प्रति जागरूकता लाने चौक पर ही यातायात की पाठशाला आयोजित की जा रही है। 

उन्हें नियमों की जानकारी तथा पालन करने  प्रशिक्षण देने का काम कर रहें है, साथ ही यातायात संकल्प पत्र भराकर भविष्य में दोबारा उल्लंघन नही करने की शपथ दिलाई जा रही है। 
आज शहर के शास्त्री चौंक, मरीन ड्राइव एवं रेलवे स्टेशन चौंक में यातायात की पाठशाला कार्यक्रम का आयोजित की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने शास्त्री चौक में प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।और उपस्थित  चालकों से कहा कि वे नियमों का पालन कर जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय दें। साथ ही संकल्प ले कि भविष्य में सभी यातायात नियम का पालन करेंगे। तेलीबांधा तालाब के पास एएसपी  ओम प्रकाश शर्मा द्वारा एवं रेलवे स्टेशन परिसर में एएसपी प्रोटोकॉल रायपुर डॉ अनुराग झा ने पाठशाला लगाई।  भविष्य में नियमों का पालन कर वाहन चलाने यातायात संकल्प पत्र भराया गया।   

शास्त्री चौक पर मीडिया के से बात करते हुए एसएसपी सिंह ने बताया कि रायपुर में यातायात पुलिस अब लगातार चौक-चौराहों पर यातायात की पाठशाला लगाएगी। इसमें सड़क पर उल्लंघनकर्ता वाहन चालकों के लिए ट्रैफिक क्लास लगाई जायेगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news