अंतरराष्ट्रीय

संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने गाजा में इजरायल की सैन्य रणनीति में बदलाव की मांग की
06-Apr-2024 4:28 PM
संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने गाजा में इजरायल की सैन्य रणनीति में बदलाव की मांग की

संयुक्त राष्ट्र, 6 अप्रैल । संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने गाजा में इजरायल की सैन्य रणनीति और लोगों की जान बचाने के लिए सहायता वितरण में बदलाव का आह्वान किया है।

एंटोनियो गुटेरेस ने शुक्रवार को कहा था, "इस हफ्ते वर्ल्ड सेंट्रल किचन के सात मानवीय कार्यकर्ताओं की भयावह हत्या के बाद, इजरायली सरकार ने गलतियों को स्वीकार किया है और कुछ अनुशासनात्मक उपायों की घोषणा की है। लेकिन, मूल समस्या यह नहीं है कि गलतियां किसने की। यह सैन्य रणनीति और प्रक्रियाएं हैं, जो उन गलतियों को बार-बार बढ़ने की इजाजत देती हैं।"

उन्होंने कहा कि उन विफलताओं को ठीक करने के लिए स्वतंत्र जांच और ज़मीनी स्तर पर सार्थक और मापने योग्य बदलाव की जरूरत है। गाजा संघर्ष को छह महीने होने जा रहे हैं।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने गुटेरेस के हवाले से कहा, "गाजा में युद्ध, नागरिकों, सहायता कर्मियों, पत्रकारों, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और संयुक्त राष्ट्र कर्मचारियों के लिए सबसे घातक संघर्ष है। 175 से अधिक संयुक्त राष्ट्र स्टाफ सदस्यों सहित लगभग 196 मानवीय सहायता कर्मी मारे गए हैं।"

युद्ध ने आघात, तथ्यों को अस्पष्ट करने और दोष बदलने को बढ़ा दिया है। अंतरराष्ट्रीय पत्रकारों को गाजा में प्रवेश से वंचित करना दुष्प्रचार और झूठे नैरेटिव को पनपने की इजाजत दे रहा है।

उन्होंने उन हत्याओं की जांच की मांग करते हुए कहा कि जांच केवल इजरायली अधिकारियों के सहयोग से की जा सकती है।

उन्होंने कहा, "196 मानवीय कार्यकर्ता मारे गए हैं। हम जानना चाहते हैं कि उनमें से हर एक को क्यों मारा गया।"

गुटेरेस ने कहा, "वर्ल्ड सेंट्रल किचन के कर्मचारियों की हत्या के बाद, संयुक्त राष्ट्र को इजरायल की सरकार ने गाजा में वितरित मानवीय सहायता में पर्याप्त बढ़ोतरी की अनुमति देने के अपने इरादे के बारे में जानकारी दी थी। मुझे पूरी उम्मीद है कि ये इरादे प्रभावी ढंग और शीघ्रता से साकार होंगे क्योंकि गाजा में स्थिति बिल्कुल निराशाजनक है।"

मानवीय स्थितियों के लिए जीवन-रक्षक सहायता के वितरण में एक वास्तविक आदर्श बदलाव के लिए एक लंबी छलांग की जरूरत होती है।

एंटोनियो गुटेरेस ने तत्काल मानवीय संघर्ष विराम, सभी बंधकों की बिना शर्त रिहाई, नागरिकों की सुरक्षा और मानवीय सहायता की निर्बाध डिलीवरी के लिए अपनी तत्काल अपील दोहराई।

(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news