अंतरराष्ट्रीय

ग़ज़ा-इसराइल संघर्ष: इसराइल ने दक्षिणी ग़ज़ा में सैनिकों की संख्या में कमी की पुष्टि की
08-Apr-2024 8:40 AM
ग़ज़ा-इसराइल संघर्ष: इसराइल ने दक्षिणी ग़ज़ा में सैनिकों की संख्या में कमी की पुष्टि की

हमास के लड़ाकों की तरफ से ग़ज़ा की सीमा से सटे इसराइल के इलाक़ों पर हमले के आज छह महीने पूरे हो गए हैं. इस हमले के बाद ही ग़ज़ा पर इसराइल की ओर से हमलों की शुरुआत की गई थी.

छह महीने पूरे होने के मौक़े पर इसराइली सेना ने बीबीसी को बताया है कि उसकी सेना फिर से संगठित हो रही है और युद्ध के अगले चरण की तैयारी कर रही है.

इसराइली सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल पीटर लर्नर ने कहा, "यह युद्ध का एक और चरण है."

इससे पहले ख़बर आई कि इसराइल ने दक्षिणी ग़ज़ा की ज़मीन पर लड़ रहे अपने सभी सैनिकों को वहां से वापस बुला लिया है.

लर्नर ने बताया कि इसराइली सेना की मुहिम 'लगातार बदल' रही है. उन्होंने कहा, "यह युद्ध ख़त्म नहीं हुआ है. युद्ध तभी ख़त्म हो सकता है जब वे (बंधक) घर आ जाएं और हमास ख़त्म हो जाए."

सेना के प्रवक्ता ने बताया कि इसराइली सेना ने ग़ज़ा के ख़ान यूनिस क्षेत्र में अपना मिशन पूरा कर लिया है.

उनके अनुसार, "सैनिकों की संख्या में गिरावट है, लेकिन अभी और भी ऑपरेशन करने की ज़रूरत है. रफ़ाह साफ़ तौर पर हमास का एक गढ़ है. हमें हमास की क्षमता जहां कहीं भी हों, उसे ख़त्म करने की ज़रूरत है."

इस बीच इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने दावा किया है कि वे जीत से बस एक क़दम दूर हैं.

उन्होंने यह भी कहा है कि बिना बंधकों की रिहाई के ग़ज़ा में हो रहे इस युद्ध को नहीं रोका जाएगा. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news