राष्ट्रीय

मप्र में राहुल गांधी के मंच पर तस्वीर की गड़बड़: मुख्यमंत्री बोले, ‘गंभीर नहीं है कांग्रेस’
08-Apr-2024 4:40 PM
मप्र में राहुल गांधी के मंच पर तस्वीर की गड़बड़: मुख्यमंत्री बोले, ‘गंभीर नहीं है कांग्रेस’

इंदौर, 8 अप्रैल मध्य प्रदेश के मंडला लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की सभा में मंच के बैनर पर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते का फोटो छपा होने की गड़बड़ सामने आने के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रमुख विपक्षी दल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर गंभीर नहीं है।

गांधी की सभा में मंच के बैनर पर निवर्तमान केंद्रीय मंत्री कुलस्ते का फोटो छपा होने की गड़बड़ पर यादव ने इंदौर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘मंडला क्षेत्र में आयोजित सभा में कांग्रेस अपने प्रत्याशी के स्थान पर भाजपा के उम्मीदवार (कुलस्ते) का फोटो लगा रही है। इसका मतलब है कि कांग्रेस (लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर) गंभीर नहीं है।’’

यादव ने लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार भाजपा की जीत का दावा किया।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस को ‘‘आत्ममूल्यांकन’’ की जरूरत है और इस पार्टी को 2029 के अगले लोकसभा चुनाव की तैयारी पूरी गंभीरता के साथ करनी चाहिए।

यादव ने यह दावा भी किया कि कांग्रेस को खजुराहो में अपनी चुनावी हार तय होने का पहले से अहसास है, इसलिए उसने यह सीट विपक्षी दलों के ‘इंडिया’ गठबंधन में शामिल समाजवादी पार्टी के लिए छोड़ दी।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘बाद में समाजवादी पार्टी ने भी खजुराहो सीट पर अपना प्रत्याशी बदल दिया और जब इस प्रत्याशी के नामांकन दायर करने का मौका आया, तो आप सबको मालूम ही है कि क्या हुआ।’’

निर्वाचन अधिकारी ने खजुराहो लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार मीरा यादव का नामांकन पत्र विभिन्न त्रुटियों के चलते पांच अप्रैल को खारिज कर दिया था।

भाजपा ने खजुराहो से निवर्तमान सांसद एवं पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा को इस सीट से फिर चुनावी मैदान में उतारा है।

मुख्यमंत्री यादव, कथावाचक कमलकिशोर नागर की कथा में शामिल होने इंदौर आए थे।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने गोवंश के संरक्षण के लिए कई उपाय किए हैं। (लोकसभा चुनावों की) आदर्श आचार संहिता के बंधन से जब सरकार को मुक्ति मिल जाएगी, तो हम प्रदेश में दूध के उत्पादन और इसकी खपत को उसी तरह बढ़ावा देने की कोशिश करेंगे, जिस तरह (सरकार द्वारा) अनाज खरीद पर (किसानों को) बोनस का भुगतान किया जाता है।’’  (भाषा)

 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news