मनोरंजन

शो 'अटल' के कलाकारों ने किए रामलला के दर्शन
09-Apr-2024 4:47 PM
शो 'अटल' के कलाकारों ने किए रामलला के दर्शन

मुंबई, 9 अप्रैल । शो 'अटल' के मुख्य कलाकार नेहा जोशी और आशुतोष कुलकर्णी ने रामनवमी समारोह के लिए शहर की तैयारियों को देखने के लिए अयोध्या में राम मंदिर का दौरा किया।

अपने उत्साह और अनुभव को शेयर करते हुए शो में कृष्णा देवी वाजपेयी की भूमिका निभाने वाली नेहा ने कहा, "भगवान राम के भक्त के रूप में, शहर और मंदिर का दौरा करने का मौका मिलना किसी सपने के सच होने से कम नहीं था। रामलला की दिव्य मूर्ति के सामने खड़ा होने का यह अनुभव मैं कभी नहीं भूलूंगी। जब मैंने राम लला का दिव्य चेहरा देखा तो मेरी आंखें आंसू से भर गईं।''

नेहा ने कहा कि जब रामलला के सामने प्रार्थना की तो उन्हें शांति और सुकून का गहरा एहसास हुआ।

उन्होंने कहा, "मैंने हमारे शो की निरंतर सफलता के साथ-साथ अपने प्रियजनों की भलाई के लिए प्रार्थना की।"

शो में कृष्ण बिहारी वाजपेयी की भूमिका निभाने वाले आशुतोष ने कहा, ''यह वास्तव में एक विस्मयकारी और अवास्तविक अनुभव था। मंदिर की जटिल वास्तुकला ने मुझे आश्चर्यचकित किया। मंदिर के गलियारे में कदम रखते ही मेरे चारों ओर गूंज रहे 'जय श्री राम' के सुंदर मंत्रों से मेरे अंदर भक्ति की गहरी भावना जागृत हो गई।''

उन्होंने कहा, "जैसे ही मैं गर्भगृह के पास पहुंचा, भगवान राम की शाश्वत ब्रह्मांडीय रोशनी का प्रतीक, रामलला की दिव्य मूर्ति के दर्शन ने मुझे विस्मय से भर दिया। प्रार्थनाओं की लयबद्ध ध्वनि और धूप की सुगंध ने पवित्र वातावरण को और गहरा कर दिया।''

आशुतोष ने कहा, "मंदिर से वापस आते समय, मैंने अपने परिवार और दोस्तों के लिए स्मृति चिन्ह और प्रसाद लिया।"

'अटल' हर सोमवार से शुक्रवार रात 8 बजे एंंड टीवी पर प्रसारित होता है।

 (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news