अंतरराष्ट्रीय

वियतनामी अरबपति महिला को सज़ा-ए-मौत, क्या था अपराध?
11-Apr-2024 7:16 PM
वियतनामी अरबपति महिला को सज़ा-ए-मौत, क्या था अपराध?

दुनिया में बैंक धोखाधड़ी से जुड़े सबसे बड़े मामलों में से एक के तहत 67 साल की ट्रूंग माई लेन को मौत की सज़ा दी गई है.

वियतनाम के इतिहास में ये अब तक का सबसे अनोखा मुकदमा है.

ट्रूंग माई लेन पर देश के सबसे बड़े बैंकों में से एक साइगॉन कॉमर्शियल बैंक को 11 साल तक लूटने का आरोप है.

लेन ने बैंक से 44 बिलियन डॉलर का लोन लिया था. अभियोजकों का कहना है कि इसमें से 27 बिलियन डॉलर की वसूली कभी नहीं की जा सकती.

लेन वियतनाम के हो ची मिन्ह शहर की रहने वाली हैं.

शुरुआती दिनों में वो अपनी मां के साथ ब्यूटी प्रोडक्ट बेचती थीं. साल 1986 में कम्यूनिस्ट पार्टी की तरफ़ से आर्थिक सुधार की शुरुआत के बाद उन्होंने जमीन और संपत्ति खरीदना शुरू कर दिया.

1990 के दशक तक, वो बड़े होटल और रेस्तरां की मालकिन बन गईं और साल 2011 आते-आते शहर में उनकी पहचान एक प्रसिद्ध व्यवसायी के रूप में हो गई.

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news