राष्ट्रीय

अनर्गल आरोप लगा रही हैं आतिशी, बेहतर होगा केजरीवाल इस्तीफा दें : वीरेन्द्र सचदेवा
12-Apr-2024 12:49 PM
अनर्गल आरोप लगा रही हैं आतिशी, बेहतर होगा केजरीवाल इस्तीफा दें : वीरेन्द्र सचदेवा

नई दिल्ली, 12 अप्रैल । भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी की मंत्री आतिशी के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा है कि वह अनर्गल आरोप लगा रही हैं और बेहतर तो यही होगा कि केजरीवाल इस्तीफा देकर अपनी पार्टी में से किसी और को दिल्ली का सीएम बना दें क्योंकि आप के पास बहुमत है।

दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाने की आशंका को लेकर आतिशी द्वारा दिए गए बयान की आलोचना करते हुए सचदेवा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को पड़ी दिल्ली हाईकोर्ट की फटकार और आतिशी को दिल्ली भाजपा द्वारा दिए गए मानहानि नोटिस का असर दिखने लगा है। आतिशी इस बार ऑपरेशन लोटस की अपनी पुरानी झूठी कहानी की बजाय आज सुबह-सुबह नई मनगढ़ंत कहानी गढ़ती नज़र आईं।

भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष ने आतिशी से पूछा कि 60 से ज्यादा विधायकों वाली पार्टी को आज कैसे राष्ट्रपति शासन का भय सता रहा है ? आतिशी यह बताएं कि क्या उनके विधायक उनके संपर्क में नहीं है ? क्या आप के विधायक उनका विश्वास खो चुके हैं ? क्या आप के विधायक अपने नेता के भ्रष्टाचार और लालच से आजिज हो चुके हैं ?

सचदेवा ने आगे कहा कि अपनी सोच और अपनी विचारधारा से भटक चुकी आम आदमी पार्टी आज अपने ही विधायकों पर शक कर रही है। बेहतर तो यही होगा कि अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दें और आप पार्टी में से किसी और को दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाकर दिल्ली की सरकार और प्रशासन को चलने दें क्योंकि आप के पास बहुमत है।

(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news