राष्ट्रीय

टीएमसी विधायक के बयान पर बरसी भाजपा, चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग
12-Apr-2024 1:01 PM
टीएमसी विधायक के बयान पर बरसी भाजपा, चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग

नई दिल्ली, 12 अप्रैल । भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ल ने तृणमूल कांग्रेस विधायक हमीदुल रहमान के बयान को मतदाताओं को धमकाने वाला और लोकतंत्र की हत्या करने वाला बयान बताते हुए चुनाव आयोग से टीएमसी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। 

भाजपा प्रवक्ता शुक्ल ने पार्टी मुख्यालय में मीडिया से बात करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल के उत्तरी दिनाजपुर की चोपड़ा विधानसभा से टीएमसी विधायक हमीदुल रहमान ने भाजपा समेत तृणमूल कांग्रेस के सारे विरोधी दलों के मतदाताओं को धमकी देते हुए कहा है कि लोकसभा चुनाव के बाद जब केंद्रीय सुरक्षा बल राज्य से लौट जाएंगे तो फिर उनसे (टीएमसी) वहां के लोगों को कौन बचाएगा ?

उन्होंने पश्चिम बंगाल में हुए पंचायत चुनाव और विधानसभा चुनाव के बाद हुई हिंसा की भी याद दिलाते हुए आरोप लगाया कि उस समय टीएमसी के गुंडों के कारण हजारों लोगों को बंगाल छोड़कर पड़ोसी राज्यों में शरण लेनी पड़ी थी और तृणमूल कांग्रेस के विधायक एक बार फिर से उसी प्रकार की धमकी पश्चिम बंगाल के लोगों को दे रहे हैं।

उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी ने राज्य में लोकतंत्र को शोकतंत्र बनाने का षडयंत्र रच रखा है। बंगाल में संदेशखाली की आग अभी तक ठंडी भी नहीं पड़ी है और टीएमसी के गुंडे मतदाताओं को खुल्लमखुल्ला धमका रहे हैं। ममता बनर्जी स्वयं भी मतदाताओं को धमकाती रही हैं।

भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता ने टीएमसी पर लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से इसका संज्ञान लेकर टीएमसी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी कभी-कभी ममता की निर्ममता पर बोलते हैं, लेकिन राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे सहित कांग्रेस एवं विपक्षी दलों के अन्य नेता ममता बनर्जी की इस निर्ममता को सह रहे हैं।

वहीं आप की मंत्री आतिशी के राष्ट्रपति शासन लगाने के बयान को पूरी तरह से झूठ बताते हुए शुक्ल ने आरोप लगाया कि जेल में रहकर अरविंद केजरीवाल रोज संविधान को कुचलने का काम कर रहे हैं और उनकी पार्टी के नेता रोज प्रेस कांफ्रेंस कर झूठे आरोप लगा रहे हैं, अफवाहें फैला रहे हैं।

(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news