मनोरंजन

'सावधान इंडिया-अपनी खाकी' में पुलिसकर्मी की भूमिका निभाने वाले अंकित बाथला रियल लाइफ में बेहद भावुक
12-Apr-2024 2:40 PM
'सावधान इंडिया-अपनी खाकी' में पुलिसकर्मी की भूमिका निभाने वाले अंकित बाथला रियल लाइफ में बेहद भावुक

मुंबई, 12 अप्रैल । शो 'सावधान इंडिया-अपनी खाकी' में एक पुलिसकर्मी की भूमिका निभाने वाले अंकित बाथला ने शो में अपनी भूमिका के बारे में बात की। उन्‍होंने कहा कि स्क्रीन पर इंटेंस सीन निभाना काफी चुनौतीपूर्ण होता है। एक्‍टर ने कहा कि उन्‍हें वास्तविक जीवन में पीड़ित का दर्द महसूस होने लगता है और वे भावुक हो जाते हैं।

क्राइम शो में अंकित इंस्पेक्टर शिव अग्निहोत्री का किरदार निभा रहे हैं।

'नागिन 4' में अपने काम के लिए मशहूर एक्‍टर ने बताया, "कभी-कभी जब मेरे सामने एक किरदार होता है और वह अपराधी होता है, और जब मुझे कहानी पता चलती है, तो मुझे वास्तव में बहुत गुस्सा आ जाता है। मेरा खून खौल जाता है। हमने अभी एक स्टोरी की है जहां आठ महीने के बच्चे को मार डाला गया। कहानी सुनकर वास्तव में मेरी आंखों में आंसू आ गए।"

उन्‍होंने कहा, ''इसलिए यह भावनात्मक रूप से बहुत थका देने वाला है, लेकिन एक बार जब वर्दी उतर जाती है, तो मैं घर वापस आकर मेडिटेशन करता हूं। मेरी एकमात्र प्रार्थना है कि हम अपराध को समाप्त करें, जो कि शिव अग्निहोत्री भी अपने जीवन में चाहते हैं।''

अंकित ने कहा कि स्क्रीन पर एक पुलिस वाले की भूमिका निभाना उनके लिए बहुत चुनौतीपूर्ण है क्योंकि यह बहुत जि‍म्मेदारी भरा होता है।

'मैडम सर' एक्‍टर ने कहा, "बहुत से लोग आपकी ओर देख रहे होते हैं। आप ऐसी बातें नहीं कह सकते जो सही नहीं हैं, और यह एक निश्चित प्रोटोकॉल भी है जिसका पुलिस अधिकारी पालन करते हैं।"

शूट के बारे में बात करते हुए अंकित ने कहा, ''हम प्रशिक्षण से गुजर चुके हैं, जो कि किरदार की तैयारी का हिस्सा है और मुझे लगता है कि फिट रहना बहुत महत्वपूर्ण है। हम हर दिन बहुत सारी गतिविधियां करते हैं। यह शायद पहली बार है कि मैं लगभग पूरे दिन धूप में रहकर शूटिंग कर रहा हूं, जो एक आसान अनुभव नहीं है, लेकिन मैंने इसे समय के साथ सीखा है, और ईमानदारी से कहूं तो जब हम किरदार में होते हैं तो गर्व महसूस होता है।''

(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news