अंतरराष्ट्रीय

ईरानी हमले के बढ़ते खतरे के बीच इसराइली पीएम नेतन्याहू की शीर्ष अधिकारियों से होगी मुलाकात
13-Apr-2024 9:37 AM
ईरानी हमले के बढ़ते खतरे के बीच इसराइली पीएम नेतन्याहू की शीर्ष अधिकारियों से होगी मुलाकात

 

इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ईरान की ओर से हमले की आशंका के बीच तैयारी के लिए देश के शीर्ष अधिकारियों से मिलेंगे.

दो सप्ताह पहले हुए हवाई हमले में सीनियर ईरानी कमांडर सहित कई लोगों के मारे जाने के बाद ईरान की जवाबी कार्रवाई का खतरा बढ़ गया है.

अमेरिकी अधिकारियों ने अमेरिका में बीबीसी के सहयोगी सीबीएस न्यूज़ को बताया कि "इसराइल पर कभी भी चुनौतीपूर्ण बड़ा हमला हो सकता है."

इसराइल ने कहा है कि वह इस हमले के लिए तैयार है.

प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू अपने वॉर कैबिनेट के सदस्यों से मुलाकात कर सकते हैं, जिसमें रक्षा मंत्री याओव गैलेंट और विपक्षी नेता बेनी गैंत्ज़ शामिल हैं.

सीबीएस से बात करने वाले एक अमेरिकी अधिकारी ने चेताया कि ईरान 100 से अधिक ड्रोन, दर्जनों क्रूज़ मिसाइलें और संभवतः बैलिस्टिक मिसाइलें भी दाग सकता है.

इसराइली सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने के लिए ईरान इनका इस्तेमाल कर सकता है.

अधिकारी ने ये भी कहा कि अभी भी ये संभावना है कि ईरान हमले की योजना रोक दे.

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन पहले ही कह चुके हैं कि यदि ईरान हमला करता है तो वह इसराइल को अपना समर्थन देंगे.

ईरान और इसराइल के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए भारत, ब्रिटेन, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया सहित कई देशों ने अपने नागरिकों के लिए ट्रैवल एडवाइज़री जारी की है. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news