राष्ट्रीय

उत्तराखंड के लिए मोदी सरकार विकास के स्वर्णिम अवसर लेकर आई : अनिल बलूनी
17-Apr-2024 5:37 PM
उत्तराखंड के लिए मोदी सरकार विकास के स्वर्णिम अवसर लेकर आई : अनिल बलूनी

चमोली, 17 अप्रैल । उत्तराखंड में 19 अप्रैल को 5 लोकसभा सीटों पर मतदान होने हैं। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बीजेपी प्रत्याशी अनिल बलूनी ने चमोली जिले के गोपेश्वर पहुंचकर लोगों से जनसंपर्क करते हुए वोट देने की अपील की।

उन्होंने कहा कि चमोली जिले में भगवान गोपीनाथ की धरती गोपेश्वर में जनसभा की। आज प्रचार के अंतिम दिन सीमांत जिले की जनता से संवाद किया। उत्तराखंड के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यकाल विकास के स्वर्णिम अवसर लेकर आया है। उनके तीसरे कार्यकाल में गढ़वाल का कायाकल्प होगा।

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल और उनके विकसित भारत-विकसित उत्तराखंड के विजन से प्रभावित होकर विपक्ष के कई स्थानीय नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इन सभी नेताओं का अनिल बलूनी ने पार्टी में स्वागत किया।

इस अवसर पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, गढ़वाल सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, वर्तमान विधायक राजेंद्र सिंह भंडारी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रेम बल्लभ भट्ट समेत अन्य मौजूद रहे।

दूसरी तरफ अनिल बलूनी ने थराली में एक भव्य रोड शो करके जनता से अपने पक्ष में मतदान की अपील की। उन्होंने कहा कि देवतुल्य जनता के भाव और आशीर्वाद बताते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी के तीसरे कार्यकाल हेतु जनता पूर्णतः संकल्पबद्ध है।

 (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news