राष्ट्रीय

रामनगर में फिर बढ़ा गुलदार का आतंक, युवक को बनाया शिकार
18-Apr-2024 2:47 PM
रामनगर में फिर बढ़ा गुलदार का आतंक, युवक को बनाया शिकार

रामनगर, 18 अप्रैल । उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में वन्य जीवों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। रामनगर और उसके आसपास के इलाकों में आए दिन गुलदारों के हमले सामने आ रहे हैं।

एक बार फिर रामनगर के कॉर्बेट क्षेत्र से लगे बासीटीला गांव में खेत की रखवाली कर रहे युवक को गुलदार ने हमला कर मार डाला। आक्रोशित ग्रामीणों ने गुलदार को मारने की मांग की।

बुधवार देर रात मनोरथपुर बासीटीला में 35 वर्षीय प्रमोद तिवारी उर्फ पप्पू तिवारी घर के पास खेतों की देखभाल के लिए निकले थे। देर शाम प्रमोद के घर न लौटने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की।

इस दौरान लोगों को खेतों के पास गुलदार के गुर्राने की आवाज सुनाई दी। ग्रामीणों ने शोर मचाया तो मौके से गुलदार भाग गया।

पप्पू को ढूंढ रहे ग्रामीणों को 50 मीटर दूर उसका चश्मा और चप्पल मिला, फिर कुछ दूरी पर उसका शव। युवक के कान से लेकर गर्दन तक गहरे घाव थे।

सूचना मिलते ही कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की टीम मौके पर पहुंची। गुस्साए ग्रामीणों ने मौके पर कॉर्बेट डायरेक्टर को बुलाने और गुलदार को मारने की मांग की। वहीं वन विभाग ने गुलदार को पकड़ने के लिए घटनास्थल पर पिंजरा लगा दिया है।

(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news