ताजा खबर

हमर राज पार्टी से नामांकन भरा अधिवक्ता सुदीप श्रीवास्तव ने
20-Apr-2024 12:17 PM
हमर राज पार्टी से नामांकन भरा अधिवक्ता सुदीप श्रीवास्तव ने

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 20 अप्रैल। बिलासपुर के मुद्दों पर सड़क और अदालत तक लड़ाई लड़ने वाले सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता सुदीप श्रीवास्तव ने हमर राज पार्टी से लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए नामांकन दाखिल किया है। उन्होंने रैली निकालकर नामांकन पत्र जमा किया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

श्रीवास्तव ने कहा कि बिलासपुर की जनता ने शुरू से ही अपनी मांगों को लेकर संघर्ष किया। नेताओं का उन्हें कभी संरक्षण नहीं मिला। जिन लोगों ने अपनी राजनीतिक पार्टी को स्थापित करने के लिए जी तोड़ मेहनत की उन्हें कभी तबज्जो नहीं मिली। वे हमेशा राजनीतिक बयानबाजी से कोसों दूर रहे हैं लेकिन आज चुनाव मैदान में उतरने का फैसला लिया है। इस फैसले को शहर के प्रबुद्धजनों का समर्थन हासिल है।

गांधी चौक से कलेक्टोरेट कार्यालय तक निकाली गई रैली में रविन्द्र प्रताप सिंह, सुजीत गुहा, राजीव छुरा, पवन पांडे, विनय सिंह, संजीव दत्ता, विकास जैन, विनय दुबे, विल्सन साइमन, कृति शर्मा, रघुराज सिंह सहित अन्य शामिल थे। अनेक व्यापारी व सामाजिक संगठनों ने नामांकन रैली का जगह-जगह स्वागत किया। हमर राज पार्टी के शिवनारायण चेचाम, महेश रावटे व अन्य पदाधिकारियों ने सुदीप श्रीवास्तव को समर्थन दिया और जिताने का संकल्प लिया।

अधिवक्ता श्रीवास्तव के चुनाव लड़ने से कांग्रेस के वोटों पर फर्क पड़ सकता है। कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव को बाहरी बताकर भाजपा विरोध करती है, इधर सुदीप श्रीवास्तव ने भी ए दारी बिलासपुर के बारी नारा दिया है। वे खुले तौर पर किसी भी दल में शामिल नहीं रहे हैं, मगर रेल रोको व हवाई सेवा आंदोलन से जुड़े अधिकांश लोग कांग्रेस कार्यकर्ता हैं। वे झीरम घाटी मामले में कांग्रेस नेताओं की अदालतों में पैरवी कर चुके हैं। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के भी वे अधिवक्ता रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news