अंतरराष्ट्रीय

इराकी सैन्य ठिकानों पर ड्रोन हमलों में एक की मौत, सात घायल
20-Apr-2024 12:29 PM
इराकी सैन्य ठिकानों पर ड्रोन हमलों में एक की मौत, सात घायल

बगदाद, 20 अप्रैल । इराक के मध्य प्रांत बाबिल में हशद शाबी बलों के बेस हाउसिंग मुख्यालय पर शनिवार तड़के अज्ञात ड्रोन से किए गए हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने गृह मंत्रालय के एस सूत्र के हवाले से बताया, "ड्रोन ने कैंप कलसू के नाम से जाने जाने वाले विशाल सैन्य स्थल को निशाना बनाया, जिसमें बाबिल प्रांत के उत्तरी भाग में महाविल क्षेत्र में इराकी सेना, फेडरल पुलिस और हशद शाबी बलों के अड्डे हैं।"

एक सूत्र ने कहा कि हवाई हमलों में एक हशद शाबी लड़ाका मारा गया। पांच लड़ाके और दो इराकी सैनिक घायल हो गए। जिन ठिकानों पर हमले किए गए उनमें आग भी लग गई।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। एंबुलेंस से घायलों को अस्पतालों में पहुंचाया जा रहा है। बचाव दल और दमकल गाड़ियां आग बुझाने में लगी हैं।

हवाई हमलों के संबंध में इराकी सरकार की ओर से अभी तक कोई बयान नहीं आया है। लेकिन हशद शाबी बलों ने एक बयान में कहा कि एक जांच दल घटनास्थल पर पहुंच गया है और ज्यादा डिटेल बाद में सामने आएगी।

इस बीच, ईरान समर्थित सैय्यद अल-शुहादा ब्रिगेड के महासचिव अबू अला अल-वलई ने एक ऑनलाइन बयान में कहा, ''जांच की जा रही है। हशद शाबी अड्डे पर हुए हमले के पीछे जो कोई भी है, उसे जवाब दिया जाएगा।''

 (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news