अंतरराष्ट्रीय

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प के मुकदमे के दौरान कोर्ट के पास आत्मदाह के बाद शख्स की मौत
20-Apr-2024 3:27 PM
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प के मुकदमे के दौरान कोर्ट के पास आत्मदाह के बाद शख्स की मौत

न्यूयॉर्क, 20 अप्रैल । अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ चल रहे आपराधिक मुकदमे के दौरान न्यूयॉर्क में कोर्टहाउस के सामने एक पार्क में आत्मदाह करने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि फ्लोरिडा निवासी शख्स पार्क के चारों ओर षड्यंत्र के सिद्धांतों वाले पर्चे फेंक रहा था।

न्यूयॉर्क टाइम्स और सीएनएन सहित विभिन्न मीडिया आउटलेट्स के अनुसार, उस शख्स ने अपने ऊपर तरल पदार्थ डाला और आग लगा ली।

रिपोर्ट में कहा गया है कि आसपास खड़े लोग चिल्लाए और आग बुझाने की कोशिश की। कुछ देर बाद मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों के सहयोग से आग बुझाई गई।

एनबीसी ने पुलिस के हवालेे से बताया कि अस्पताल ले जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया।

यह घटना कलेक्ट पॉन्ड पार्क में हुई। यह उस कोर्टहाउस के ठीक सामने है, जहां वर्तमान में ट्रम्प पर आपराधिक मुकदमा चल रहा है।

उस शख्स ने आत्मदाह क्यों किया, यह अभी स्पष्ट नहीं है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। (आईएएनएस/डीपीए)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news