अंतरराष्ट्रीय

डबलिन नाइट क्लब त्रासदी: आयरलैंड के प्रधानमंत्री को 43 साल बाद क्यों मांगनी पड़ी माफी
21-Apr-2024 9:33 AM
डबलिन नाइट क्लब त्रासदी: आयरलैंड के प्रधानमंत्री को 43 साल बाद क्यों मांगनी पड़ी माफी

आयरलैंड के प्रधानमंत्री ने कहा है कि वो मंगलवार को संसद में उन 48 लोगों के परिजनों से सरकारी माफी मांगेंगे जिनकी मौत 43 साल पहले डबलिन के एक नाइट क्लब में आग लगने से हो गई थी.

प्रधानमंत्री सिमोन हैरिस ने ये घोषणा उन मृतकों के लगभग 70 रिश्तेदारों से एक प्राइवेट मीटिंग के बाद की है.

प्रधानमंत्री ने इस मीटिंग को बेहद भावनापूर्ण बताया.

उन्होंने कहा कि इस मीटिंग में उन्होंने मृतकों के रिश्तेदारों से बिना शर्त माफी मांगी.

साल 1981 में हुए इस नाइट क्लब अग्निकांड में मारे गए लोगों के रिश्तेदारों ने इंसाफ़ के लिए दशकों लंबी लड़ाई लड़ी.

गुरुवार को जूरी ने इस लंबे ट्रायल का फ़ैसला सुनाया.

इन रिश्तेदारों के एक वकील ने बताया कि सरकारी माफी में व्यवस्थागत खामियों को स्वीकार किया जाएगा जिसकी वजह से लोगों को इंसाफ़ के लिए दशकों तक इंतज़ार करना पड़ा.(bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news