अंतरराष्ट्रीय

मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़्ज़ू की पार्टी ने संसद में बहुमत हासिल किया
22-Apr-2024 9:04 AM
मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़्ज़ू की पार्टी ने संसद में बहुमत हासिल किया

मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़्ज़ू की पीपुल्स नेशनल कांग्रेस (पीएनसी) पार्टी ने संसद में बहुमत हासिल कर लिया है.

समाचार एजेंसी पीटीआई और एएफपी के मुताबिक मुइज़्ज़ू की पार्टी 93 में से 60 से ज़्यादा सीटें जीतने में कामयाब रही है.

मालदीव के चुनाव आयोग ने बयान जारी कर कहा कि रविवार को स्थानीय समय के अनुसार शाम 5 बजे तक क़रीब दो लाख लोगों ने बैलेट पेपर के जरिए वोट देने के अधिकार का इस्तेमाल किया.

चुनाव आयोग ने 93 सीटों पर 72.96 फीसदी मतदान होने का दावा किया.

वोट देने वालों में 104,826 पुरुष और 102,867 महिलाएं रहीं. 93 सीटों पर 368 उम्मीदवार मैदान में थे, जिनमें 130 निर्दलीय भी शामिल थे.

मुइज़्ज़ू पिछले साल सितंबर में मोहम्मद सोलिह को हराकर राष्ट्रपति बने थे.

हालांकि अभी तक संसद में मोहम्मद सोलिह की पार्टी मालदिवियन डेमोक्रेटिक पार्टी का बहुमत था. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news