अंतरराष्ट्रीय

पहले तीन महीनों में चीन ने जल संरक्षण के लिए किया 1 खरब 93 अरब 30 करोड़ युआन का निवेश
22-Apr-2024 5:10 PM
पहले तीन महीनों में चीन ने जल संरक्षण के लिए किया 1 खरब 93 अरब 30 करोड़ युआन का निवेश

बीजिंग, 22 अप्रैल । चीनी जल संसाधन मंत्रालय जल संरक्षण बुनियादी संस्थापनों के निर्माण में तेज़ी ला रहा है। इस वर्ष की पहली तिमाही में, जल संरक्षण निर्माण में राष्ट्रीय निवेश 7 खरब 78 अरब 70 करोड़ युआन रहा, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि से 93.3 प्रतिशत की वृद्धि रही।

जल संरक्षण निर्माण में एक खरब 93 अरब 30 करोड़ युआन का निवेश पूरा किया गया, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि से 4.4 प्रतिशत की वृद्धि रही, इतिहास में इसी अवधि में यह सबसे बड़ी राशि है।

चीनी उप जल संसाधन मंत्री छेन मिन ने सोमवार को यह जानकारी दी। छेन मिन ने चीनी जल संसाधन मंत्रालय द्वारा आयोजित 2024 की पहली तिमाही में जल संरक्षण बुनियादी संस्थापनों के निर्माण की प्रगति और परिणामों पर संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पहली तिमाही में देश भर में 23,500 जल संरक्षण परियोजनाएं लागू की गईं, निर्माण का पैमाना 47 खरब युआन के पैमाने पर है, जो पिछले वर्ष की समान अवधि से क्रमशः 15.8 प्रतिशत और 12.3 प्रतिशत की वृद्धि रही।

उनमें से 9,683 नई जल संरक्षण परियोजनाएं शुरू की गईं और निवेश का पैमाना 4 खरब 73 अरब 30 हजार युआन रहा। छेन मिन ने कहा कि कई जल संरक्षण परियोजनाएं शुरू की गई हैं और रोज़गार की मज़बूत क्षमता है। बड़े पैमाने पर जल संरक्षण निर्माण सीधे तौर पर बड़ी संख्या में रोज़गार प्रदान करता है। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news