अंतरराष्ट्रीय

पोर्न स्टार को रिश्वत देने का मामलाः अभियोजन ने कहा- पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने सबूत मिटाए
23-Apr-2024 8:44 AM
पोर्न स्टार को रिश्वत देने का मामलाः अभियोजन ने कहा- पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने सबूत मिटाए

अमेरिका के न्यूयॉर्क की अदालत में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ख़िलाफ़ चल रहे अभूतपूर्व आपराधिक मुक़दमे की सुनवाई के दौरान अभियोजकों ने कहा है कि ट्रंप ने साज़िश रची और सबूत मिटाने की कोशिश की.

अभियोजकों ने कहा है कि व्यवहारिक ज्ञान से ही जूरी को लग जाएगा कि वो दोषी हैं.

ट्रंप पर रिश्वत देने के लिए कारोबारी रिकॉर्ड में हेरफेर के आरोप हैं जिन्हें उन्होंने खारिज किया है.

आरोप है कि ट्रंप ने साल 2016 के राष्ट्रपति चुनावों से पहले पोर्न अभिनेत्री को जुबान बंद रखने के लिए जो पैसे दिए थे उन्हें रिकॉर्ड में हेरफेर करके दर्शाया गया था.

ट्रंप ने साल 2016 का राष्ट्रपति चुनाव जीत लिया था.

मुक़दमे की सुनवाई के दौरान न्यूयॉर्क की अदालत खचाखच भरी थी.

ट्रंप के वकीलों ने कहा है कि वो मासूम हैं.

पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने मुक़दमे की सुनवाई शुरू होने से पहले इस अदालती कार्रवाई को ‘चुनावी प्रक्रिया में दख़ल’ बताया है.

अमेरिका में नवंबर 2024 में राष्ट्रपति चुनाव होने हैं और ट्रंप इनमें दावेदारी कर रहे हैं.

उनका कहना है कि ये मुक़दमा उनके चुनावी अभियान को प्रभावित करने के मक़सद से किया गया है.

पोर्न अभिनेत्री स्टॉर्मी डेनियल्स ने आरोप लगाये थे कि ट्रंप ने उनके साथ सेक्स किया था. हालांकि ट्रंप इन आरोपों को ख़ारिज करते रहे हैं.

ट्रंप की तरफ़ से स्टॉर्मी डेनियल्स को मुंह बंद रखने के लिए एक लाख तीस हज़ार डॉलर दिलवाये गए थे.

इस मामले में अभियोजन के मुख्य गवाह माइकल कोहेन हैं. दावा है कि कोहेन ने ही स्टॉर्मी डेनियल्स को पैसा दिया था. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news