अंतरराष्ट्रीय

यूक्रेन में रूसी हमले में नौ लोग घायल
23-Apr-2024 4:53 PM
यूक्रेन में रूसी हमले में नौ लोग घायल

कीव, 23 अप्रैल। यूक्रेन के बंदरगाह शहर ओडेसा में बीती रात रूसी ड्रोन के हमलों में नौ लोग घायल हो गये। स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

स्थानीय सैन्य प्रशासक ओलेह किपर ने अपने टेलीग्राम चैनल पर लिखा, "उनमें चार बच्चे हैं - दो बच्चे जो एक साल से कम उम्र के हैं, दो अन्य 12 और नौ साल के हैं।"

उन्होंने बताया कि चारों को मामूली चोटों के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हमले में अब तक किसी की मौत की सूचना नहीं है। ये हमले कम ऊंचाई वाली इमारतों वाले आवासीय इलाके में हुए थे। स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक, कई घर और कम से कम 14 फ्लैट क्षतिग्रस्त हो गए।

बचावकर्मियों ने दर्जनों लोगों को मलबे से निकाला है।

यूक्रेन दो साल से अधिक समय से बड़े पैमाने पर पश्चिमी समर्थन के साथ रूसी आक्रमण के खिलाफ अपनी रक्षा कर रहा है।

मॉस्को ने तब से यूक्रेन के पूर्व और दक्षिण में चार क्षेत्रों पर कब्जा कर लिया है। लड़ाई अभी भी पूर्व और दक्षिण के आसपास केंद्रित है।

यूक्रेन ने अपने शहरों और क्षेत्रों की बेहतर सुरक्षा के लिए पश्चिमी समर्थकों से अधिक वायु रक्षा प्रणालियों की आपूर्ति का आह्वान किया है।

रूस यूक्रेन में प्रमुख बिजली, ऊर्जा और पानी के बुनियादी ढांचे पर व्यवस्थित रूप से हमला कर रहा है।

 (आईएएनएस/डीपीए)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news