अंतरराष्ट्रीय

भारत ने मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया
24-Apr-2024 10:49 AM
भारत ने मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया

बालासोर (ओडिशा) 23 अप्रैल। भारत ने मंगलवार को यहां सामरिक बल कमान के तहत मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल के एक नए संस्करण का सफल परीक्षण किया।

रक्षा मंत्रालय ने कहा कि परीक्षण ने नयी प्रौद्योगिकियों के साथ मिसाइल की अभियानगत क्षमता को साबित किया है।

मंत्रालय ने कहा, ‘‘23 अप्रैल को सामरिक बल कमान के तहत मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल के नए संस्करण का सफल परीक्षण किया गया।’’

इसने एक संक्षिप्त बयान में कहा, "परीक्षण ने कमान की अभियानगत क्षमता को साबित किया है और नयी प्रौद्योगिकियों को मान्य बनाया है।"

यह पता चला है कि यह मिसाइल 'अग्नि' श्रेणी की हथियार प्रणालियों से संबंधित नहीं है। (भाषा)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news